औरैया संवाददाता- जाहिद अख्तर
औरैया हीरो बाइक एजेंसी और कपड़े की गोदाम में लगी भीषण आग आग से एजेंसी मालिक के अनुसार लगभग तीन से चार करोड़ का हुआ नुकसान वही घटना स्थल पर पहुंची जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक औरैया द्वारा सेप्टी को लेकर क्या इंतजाम थे। इसको लेकर भी देखा जायेगा ।और जांच कराई जायेगी । औरैया, अज्ञात कारणों से हीरो बाइक एजेंसी और कपड़े की दुकान मे लगी भीषण आग , आग ने पल भर में देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और आसपास के जिलों की फायर ब्रिगेड की नौ गाडियां एवं आसपास की नगर पंचायत से वाटर टैंक से बड़ी मुश्किल से आग पर लगभग 4 घंटे में पाया काबू, आग लगने की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया , सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी , कड़ी मशक्कत के बाद आसपास के जनपदों से कई फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की मदद से भीषण आग पर पाया काबू पाया गया। घटना की सूचना पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी पहुंची ।
आग लगने से लगभग 3 से 4 करोड़ का हुआ नुकसान…
उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के सहार थाना क्षेत्र के सहार कस्बे में उस समय हड़कंप मच गया जब कस्बे में संचालित स्वास्तिक हीरो एजेंसी और कपड़े की दुकान एक ही बिल्डिंग में है। अज्ञात कारणों से आग लग गई । आग ने धीरे धीरे विकराल रूप धारण कर लिया , भीषण आग की सूचना पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी ।विकराल आग पर काबू पाने के लिए औरैया समेत कन्नौज और जनपद कानपुर देहात से मंगवाना पड़ा 9 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आसपास से नगर पंचायत से वाटर टैंकर और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लगाई गई तब जाकर आग पर पाया गया काबू ।
फायर ब्रिगेड की और वॉटर टैंकर भी मंगवा गया
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस अधीक्षक ने बताया की हीरो बाइक एजेंसी और कपड़े की गोदाम जोकि एक ही बिल्डिंग में है आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर बिग्रेड की गाड़ी । विकराल आग पर काबू पाने के लिए जनपद औरैया समेत जनपद कन्नौज और जनपद कानपुर देहात से फायर ब्रिगेड की और वॉटर टैंकर भी मंगवा गए , फिलहाल पूरी तरीके से काबू पा लिया गया है , आग किन वजह से लगी है इसकी जांच की जा रही है । और बिल्डिंग में फायर सेफ्टी आदि की चेकिंग करवाई जा रही है ।
जिला अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया…
मौके पर पहुंची जिला अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कपड़े की गोदाम ग्राउंड फ्लोर में और हीरो बाइक एजेंसी फर्स्ट फ्लोर पर संचालित होती थी , वहीं पर वर्कशॉप भी थी , अज्ञात कारणों से आग लगने के कारण यह हादसा हुआ , कोई जनहानि नहीं हुई , आग पर पूरी तरीके से काबू पा लिया गया है । नेहा प्रकाश जिलाधिकारी औरैया, वही पीड़ित दुकानदार ने बताया कि सुबह आसपास के लोगों ने धुआं उठता देख घटना की जानकारी दी , जब मौके पर पहुंचे तो आग कोने में लगी थी , आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिसके चलते ही हादसा हुआ , आग की वजह से लगभग 3 से 4 करोड़ का नुकसान हुआ है ।