Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव का अब अंतिम चरण बचा है 6 चरणों के चुनाव के बाद सातवें चरण का मतदान 1 जून को होगा.इसके बाद 4 जून को चुनावी नतीजे घोषित किए जाएंगे लेकिन इससे पहले 1 जून को इंडिया गठबंधन ने दिल्ली में एक बड़ी बैठक बुलाई है जिसमें गठबंधन में शामिल तमाम बड़े नेताओं के शामिल होने की संभावना है.
चुनाव को देखते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी सपा प्रमुख अखिलेश यादव और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल समेत इंडिया गठबंधन में शामिल अन्य दलों के कई बड़े नेताओं का मानना है कि,एनडीए सत्ता में नहीं आ रही है और इस बार इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है।
Read more : चक्रवात Remal के लैंडफॉल की हुई शुरुआत, बारिश के साथ चल रहीं तेज हवाएं
1 जून को इंडिया गठबंधन की अहम बैठक
दिल्ली में 1 जून को इंडिया गठबंधन की होने वाली बैठक में सभी सहयोगी दलों को बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है.माना जा रहा है कि,ये बैठक चुनावों की समीक्षा करने और नतीजे के बाद बनने वाली स्थिति पर चर्चा होगी इसके अलावा इंडिया अलायंस के आगे के भविष्य पर भी इस बैठक में चर्चा होगी।
Read more : पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि, पीएम मोदी सहित कई नेताओं ने किया उनको याद
सभी दलों के प्रमुख बैठक में शामिल होंगे
आपको बता दें कि,इंडिया गठबंधन की बैठक ऐसे समय हो रही है जब लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण की वोटिंग हो रही होगी.भारतीय जनता पार्टी ने इस बार फिर से सत्ता में वापसी का दावा किया है और 400 पार का नारा दिया है.बीजेपी का दावा है कि,एनडीए गठबंधन तीसरी बार लगातार सरकार बनाएगी।
चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 1 जून को इंडिया गठबंधन की ये बैठक बुलाई है.जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल,तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन,बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव,समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव समेत विपक्षी गठबंधन में शामिल सभी दलों के प्रमुखों को बैठक में आमंत्रित किया गया है।
Read more : सीएम केजरीवाल की सुप्रीम कोर्ट में याचिका, अंतरिम जमानत 7 दिन बढ़ाने की मांग..
4 जून को घोषित होंगे चुनावी नतीजे
4 जून को चुनावी नतीजों से पहले कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने दावा किया है कि,चुनाव नतीजे से पहले इंडिया गठबंधन की ओर से प्रधानमंत्री का चेहरा कौन होगा इसकी तस्वीर साफ हो जाएगी.ऐसे में 4 जून से पहले इंडिया गठबंधन की ओर से बुलाई गई ये बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.2024 का लोकसभा चुनाव एनडीए के साथ ही विपक्ष के लिए भी काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है.राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि,इस बार के चुनाव में किसी दल या चेहरे के पक्ष में कोई लहर नहीं चल रही है.2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव की तरह बीजेपी के पक्ष में भी इस बार लहर नहीं है।