Loksabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव का शोर है, हर ओर पार्टियों की चुनावी तैयारियों की होड़ है. दूसरी ओर नेताओं के इस्तीफों का सिलसिला जारी है. एक ओर कांग्रेस जहां आगामी चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई. वहीं दूसरी ओर पार्टी नेताओं का इस्तीफे का दौर चलता दिखाई दे रहै है. यूपी कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगने वाला है. यूपी के कानपुर की राजनीति का एक अहम चेहरा माने जाने वाले पूर्व विधायक अजय कपूर आज भाजपा का दामन थामने वाले है.
Read more: Pm Modi ने तीन सेमीकंडक्टर यूनिट का किया शिलान्यास
राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज..
ऐसा कहा जा रहा है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उन्हें पार्टी में शामिल करा सकते हैं. अजय कपूर की गिनती राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के करीबियों में गिनी जाती है. ऐसे में अब कांग्रेस का साथ छोड़ने के बाद राजनीतिक गलियारों में इस समय उनकी चर्चा तेज हो गई है. उन्होंने अपने एक्स अकांउट के बायो से कांग्रेस हटा दिया है. बता दे कि अजय कपूर राष्टिय सचिव और बिहार के सह प्रभारी रहे है.
कांग्रेस को बड़ा झटका..
हाल ही में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में अजय कपूर को देखा गया था. अजय कपूर राहुल गांधी और प्रियंका गाधी के ठीक बगल में बैठे हुए दिखाई दिए थे. ऐसे में भाजपा का दामन थामने के बाद कांग्रेस को आगामी चुनाव के पहले एक बड़ा झटका लग सकता है. बता दे कि कानपुर से अजय कपूर 3 बार विधायक चुने जा चुके हैं. आगामी चुनाव में कांग्रेस कानपुर सीट से उन्हें लोकसभा चुनाव में उतारना चाहती थी. लेकिन इससे पहले ही अजय कपूर ने पार्टी छोड़ने का मन बना लिया.