Dhruv Jurel: आईपीएल 2024 का जल्द ही आगाज होने वाला है. खिलाड़ियों ने इसके लिए प्रैक्टिस करना भी शुरु कर दिया है. हाल ही में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार जीत दर्ज की थी. इस शानदार जीत को हासिल करने में ध्रुव जुरेल ने बहुत ही कमाल का प्रदर्शन किया था. आईपीएल शुरु होने से पहले ध्रुव जुरेल ने बहुत ही दर्दनाक स्टोरी सुनाई है.
read more: 7 चरणों में देश में मनेगा ‘लोकतंत्र का महापर्व’,19 अप्रैल से 25 मई तक होगा मतदान
जुरेल ने आईपीएल के पहले सीजन की स्टोरी सुनाई
आपको बता दे कि ध्रुव जुरेल ने आईपीएल के पहले सीजन की स्टोरी सुनाई है. जुरेल ने कहा कि मैंने अपनी पहली आईपीएल सैलरी से कर्ज चुकाया था और अपनी मां के लिए कुछ गहने खरीदे थे.जुरेल ने न्यूज चैनल से बातचीत में कहा,” जब मेरे पिताजी किसी से उधार मांगते थे तो मुझे उतना अच्छा नहीं लगता था. मेरे पिता ने हमें कभी यह महसूस नहीं होने दिया कि हम गरीब हैं. मेरे पिता चाहते थे कि मैं सेना में जाउं. क्योंकि वह सेना में हवलदार थे. लेकिन मुझे बचपन से क्रिकेट खेलने का काफी शौक था. इसलिए मैंने बाद में क्रिकेट में ही करियर बनाने का सोचा.”
जुरेल राजस्थान के लिए खेलते हुए नजर आएंगे…
इसी कड़ी में जुरेल ने आगे कहा,” मेरे परिवार पर बहुत कर्ज था. जब मुझे आईपीएल का पहला कॉन्ट्रैक्ट मिला तो मैंने अपनी पहली सैलरी से उधार को चुकता किया और इसके अलावा मैंने अपनी मां के लिए कुछ गहने भी खरीदे.” बताते चले कि जुरेल को पहली बार राजस्थान रॉयल्स की तरफ से 20 लाख रुपए में खरीदा गया था . वह तब से राजस्थान रॉयल्स का ही हिस्सा हैं. आईपीएल 2024 में भी जुरेल राजस्थान के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.
जुरेल ने चौथे टेस्ट में दिखाया अपना दम
दरअसल, चौथे टेस्ट में ध्रुव जुरेल ने काफी ज्यादा प्रभावित किया. भारतीय टीम जब पहले इनिंग में रन बनाने के लिए काफी ज्यादा संघर्ष कर रही थी,उस समय इंग्लैंड की टीम बढ़त बनाने की तरफ थी. तो इस समय ध्रुव जुरेल ने अपना दम दिखाया. कुलदीप यादव के साथ 76 रन की साझेदारी करते हुए जुरेल ने भारत के स्कोर को 250 के पार पहुंचाया. जुरेल ने 90 रन की पारी खेली थी. दूसरी इनिंग में भी उन्होंने महत्वपूर्ण 39 रन बनाए. पांचवें टेस्ट की पहली पारी में 25 गेंद में 15 रन बनाए थे.
read more: राजनैतिक प्रतिद्वंद्विता के चलते गांव का रुका विकास,ग्रामीणों ने लगाया प्रधान पर गम्भीर आरोप