Loksabha Election Date 2024: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में आज लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है.देश में 19 अप्रैल से 7 चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे जबकि 4 जून को मतगणना होगी.दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के पर्व की शुरुआत 19 अप्रैल से होगी जो 1 जून तक चलेंगे.पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा जबकि दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगा,तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होगा.चौथे चरण के मतदान 13 मई को,पांचवा चरण 20 मई और छठा चरण 25 मई को जबकि आखिरी में सातवें चरण का मतदान 1 जून को होगा।
read more: राजनैतिक प्रतिद्वंद्विता के चलते गांव का रुका विकास,ग्रामीणों ने लगाया प्रधान पर गम्भीर आरोप
विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने लोकसभा चुनावों के साथ ही दक्षिण के कुछ राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी ऐलान किया है.आंध्र प्रदेश और ओडिशा में 13 मई को विधानसभा चुनाव होंगे,19 अप्रैल को अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में मतदान होगा जबकि मतदान की गिनती 4 जून को होगी।
गलत बयान देने पर होगी कार्रवाई-EC
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया हमने राजनीतिक दलों से कहा है कि,वे चुनाव आयोग की गाइडलाइन को अपने स्टार कैम्पेनर के संज्ञान में लाएं.अगर किसी ने नफरत भरे भाषण दिए, निजी जिंदगी से जुड़े पहलुओं पर गलत बयान दिए, धार्मिक नफरत फैलाने की बात कही तो कार्रवाई होगी।राजीव कुमार ने सभी राजनीतिक दलों को सलाह दी है कि,प्रचार अभियान के दौरान कोई लक्ष्मण रेखा को पार न करें।डिजिटल के इस युग में जो भी आपके मुंह से निकलेगा, उसका रिकॉर्ड 100 साल तक रहेगा,लड़ाई-झगड़े में प्रेम का धागा टूट जाता है तो बड़ी मुश्किल होती है।
चुनाव के लिए हमारी तैयारी पूरी-EC

मुख्य चुनाव आयुक्त ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया है,चुनाव के लिए हमारी तैयारी पूरी है और हमारे यहां होने वाले चुनाव पर पूरी दुनिया की नजर है….चुनाव में खून खराबे और हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है,जहां से भी हमें हिंसा की खबर मिलेगी,हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।प्रेस कांफ्रेंस के दौरान राजीव कुमार ने कहा,हमारे पास 10.5 लाख मतदान केंद्र हैं, जिनकी जिम्मेदारी डेढ़ करोड़ लोगों के पास है.चुनाव के लिए हमारे पास 55 लाख ईवीएम हैं,चुनाव आयोग अब तक 17 आम चुनाव और 400 से ज्यादा विधानसभा चुनाव करा चुका है।
read more: मुख्य चुनाव आयुक्त ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया,1.82 करोड़ मतदाता पहली बार डालेंगे वोट