वनडे वर्ल्ड कप में धमाल मचाने वाले भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी प्रतिष्ठित अर्जुन अवॉर्ड पाने वालों की रेस में हैं। इसके अलावा हॉकी, टेबल टेनिस, मुक्केबाज, महिला निशानेबाज खिलाड़ियों के नाम है।
Mohammad Shami: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम अर्जुन पुरस्कार के लिए भेजा है। मोहम्मद शमी भारत के लिए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में हीरो साबित हुए थे। शमी टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज़ रहे थे। अब वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मोहम्मद शमी के नाम को खेल के क्षेत्र में दिए जाने वाले अर्जुन अवॉर्ड के लिए आगे बढ़ाया है।
शमी के नाम के लिए BCCI ने की सिफारिश…
स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम प्रतिष्ठित अर्जुन अवॉर्ड मिलने वाले एथलीट्स की रेस में शामिल है। बीसीसीआई ने खुद वर्ल्ड कप 2023 के प्रदर्शन के आधार पर शमी के नाम की सिफारिश की है। रिपोर्ट्स की मानें, तो BCCI ने स्पोर्ट्स मिनिस्ट्री से स्पेशल रिक्वेस्ट की और उनका नाम जुड़वाया, क्योंकि पहले जो लिस्ट तैयार की गई थी, उसमें उनका नाम शामिल ही नहीं था।
Read more: मध्य प्रदेश के नए CM शपथ लेते ही आए एक्शन में..
‘यह अवॉर्ड मिलना खुशी की बात है’
मोहम्मद शमी बुधवार (13 दिसंबर) को एक प्रोग्राम में भी शामिल हुए। इस दौरान उनसे इस अर्जुन अवॉर्ड को लेकर सवाल किया गया। जिस पर शमी ने कहा कि अगर यह अवॉर्ड मिलता है तो खुशी की बात है। यह हर एक का सपना होता है। इससे बड़ी खुशी की बात हो ही नहीं सकती।
वर्ल्ड कप में शमी ने बरपाया कहर…
वर्ल्ड कप 2023 में शमी ने 7 मैचों में 10.71 की औसत से 24 विकेट झटके थे, जो टूर्नामेंट में किसी भी गेंदबाज़ की ओर से सबसे ज़्यादा थे। विश्व कप के शुरुआती चार मैचों में शमी बेंच गर्म करते हुए दिखे थे। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ चौथे लीग मैच में हार्दिक पांड्या के चोटिल हो जाने के बाद शमी को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पांचवें मुकाबले से प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया और फिर जो हुआ वो सबने देखा। शमी वर्ल्ड कप में सबसे भारत के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बने थे। इसके अलावा उन्होंने वर्ल्ड कप में सबसे तेज़ 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी बनाया था।