Bareilly Green Park firing incident: बरेली के ग्रीन पार्क एरिया से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। ग्रीन पार्क मेन के मकान नंबर 138 में ठेकेदार आलोक तोमर ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से पत्नी रितु तोमर की हत्या करने के बाद खुद को भी गोली मार ली। इस दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। पुलिस के अनुसार, रितु के गर्दन पर गोली मारी गई जबकि आलोक ने अपनी कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या की। इस घटना के बाद पिस्टल दोनों के शवों के बीच बेड पर पड़ी मिली। घटनास्थल पर कारतूस और मोबाइल भी मिले।
झगड़े के बाद हुआ हत्याकांड
आलोक और रितु के बीच अक्सर कहासुनी होती रहती थी, जिससे पुलिस को संदेह है कि झगड़े के बाद ही इस घटना को अंजाम दिया गया होगा। बारादरी पुलिस ने बताया कि आलोक तोमर और उनकी पत्नी रितु ग्रीन पार्क मेन में रहते थे। आलोक मूलरूप से बागपत के कासिमपुर खेड़ी के निवासी थे और सड़कों के निर्माण का ठेका लेते थे। उनके पास बहेड़ी के रतनपुर नौडाडी में 30 एकड़ का फार्म हाउस भी है।
नौकरानी ने किया घटना का खुलासा
शनिवार को आलोक और रितु घर पर अकेले थे। रोज की तरह बर्तन साफ करने वाली नौकरानी संध्या दोपहर एक बजे आलोक के घर पहुंची। काफी आवाज देने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला। बाद में झाड़ू-पोछा करने वाली तुलसी आईं और दोनों ने मिलकर दरवाजे की जाली तोड़कर कुंडा खोला। अंदर जाने पर आलोक और रितु के खून से लथपथ शव बेड पर मिले। संध्या तुरंत कॉलोनी में ही स्थित सीओ विजय राणा के मकान नंबर-57 पर पहुंचीं और उनकी पत्नी मधु राणा को घटना की सूचना दी।
Read more: Sabarmati Express Derail: साबरमती एक्सप्रेस हादसे में नया मोड़, ट्रेन को पलटाने की थी साजिश
पुलिस की कार्रवाई
मधु राणा ने तुरंत अपने पति विजय राणा को फोन किया, जिसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी मिली। एसएसपी अनुराग आर्य बारादरी पुलिस और फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल की जांच की। आलोक का शव रितु के सिरहाने पड़ा था और पिस्टल बीच में पड़ी थी। आलोक के लगी गोली दीवार से टकराई और फर्श पर खाली खोखा मिला। आलोक के बाएं हाथ में एक कारतूस मिला, जबकि बेड पर एक और कारतूस पड़ा था। मोबाइल भी घटनास्थल पर मिला, लेकिन उस पर पैटर्न लॉक होने के कारण कोई जानकारी नहीं मिल सकी।
आगे की जांच जारी
कासगंज में सीओ सिटी की जिम्मेदारी देख रहे आलोक के साढू विजय राणा ने पुलिस को घटनाक्रम की तहरीर दी। पुलिस ने लाइसेंसी पिस्टल और मोबाइल को कब्जे में ले लिया है। एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा, “फील्ड यूनिट के अनुसार पहले महिला फिर व्यक्ति की गोली लगने से मृत्यु हुई है। सभी साक्ष्यों को एकत्र किया जा रहा है और स्वजन से वार्ता कर शिकायती पत्र प्राप्त करके अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।” इस दर्दनाक घटना ने समाज को झकझोर दिया है और पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है। पुलिस यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही है कि सभी तथ्य सामने आएं और इस हत्याकांड का सच सामने आ सके।