Kolkata Rape Case: कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर के रेप-मर्डर (Kolkata Rape Case) मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुए खुलासे रोंगटे खड़े दने वाले है। यदि आपको दिल्ली निर्भया रेप केस याद है ? यदि हाँ तो यह दिल्ली रेप केस से भी अधिक वीभत्स रूप का मंजर दिखाएगी। दिल्ली रेप कांड में जिस तरह निजी अंग में बोतल तोड़ दी गई थी और रॉड डाला दिया था। यहां उससे भी बुरा किया गया है। पूरा देश आज कोलकाता में हुए दुष्कर्म और हत्या के मामले उसे इंसाफ दिलाने के लगातार प्रदर्शन कर रहा है। देशभर के डॉक्टर्स अपनी मांगों को लेकर देश के विभिन्न- विभिन्न हिस्सों में प्रदर्शन कर रहे हैं।
TMC नेता कुणाल घोष पहुंचे सीबीआई दफ्तर

तृणमूल कांग्रेस के नेता और प्रवक्ता कुणाल घोष सीबीआई दफ्तर पहुंच गए है। हालांकि उन्होंने मीडिया से बात करते हुए यह कहा कि “मैं यह साफ कर देना चाहता हूं कि मैं यहां पर अपने निजी काम से आया हूं। मेरा अपना एक पुराना मामला चल रहा है जिसके चलते कोलकाता छोड़ने के पहले मुझे सीबीआई को बताना होता है। मगर आज मैं यहां पर इसलिए भी आया हूं, क्योंकि आर जी कर अस्पताल से मेरे पुराने सम्बन्ध है और वहां पर बहुत सारे छात्र है जो मेरे जरिए कुछ कागज पहुंचाना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि जो भी दोषी है, उसे जल्दी फांसी दी जाए। मैं किसी का नाम नहीं ले सकता हूं।”
उन्होंने आगे कहा कि छात्र यहां नहीं आ सकते हैं और आना भी नहीं चाह रहे हैं, लेकिन बहुत सारी ऐसी बातें मैं बता नहीं सकता हूं। मैं जूनियर डॉक्टर के कागज यहां पर सीबीआई को देने आया हूं। अगर सीबीआई के ये काम आएगा या नहीं यह तो ये उन पर निर्भर करता है।”
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुए चौकानें वाले खुलासे
अगर इस जघन्य अपराध को शब्दों के जरिये बताने की कोशिश करें तो सुनने वाले की भी रूह कांप जाए। कोलकाता पीड़िता के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, जब शव मिला तो उस वक्त उसका ऊपरी हिस्सा पूरा खुला हुआ था। निचले हिस्से का वस्त्र भी गायब था और उसकी प्राइवेट पार्ट से बहुत खून निकल रहा था। जो यौन उत्पीड़न यानी रेप की पुष्टि करता है। बाएं हाथ, कंधे, घुटने के पीछे और टखने पर भी गहरे खरोंच के निशान पाए गए है। प्राइवेट पार्ट के पास भी गंभीर चोटें थीं, जिसमें हाइमन का पूरा फटना भी शामिल है, जिससे लगातार खून बह रहा था। इससे साफ पता चलता है कि महिला के साथ बड़ी बेहरमी से रेप किया गया था।
Read more: Sabarmati Express Derail: साबरमती एक्सप्रेस हादसे में नया मोड़, ट्रेन को पलटाने की थी साजिश
आंख का चश्मा टूटकर आंखों में घुसा

महिला की आंखों में खून के धब्बे पाए गए है। उसकी दोनों आंखों की पुतलियां फैली हुई थी और एक ही जगह स्थिर थीं। उसकी उंगलियों के किनारे और नाखूनों के नीचे का रंग नीला था।जिससे यह साफ पता चलता है कि वो अत्यधिक दर्द सहकर मरी थी। आप्राकृतिक संबंध बनाने के कारण ट्रेनी महिला चिकित्सक के निजी अंग पर भी गहरा घाव पाया गया है। महिला चिकित्सक का दरिंदों ने लगातार गला, नाक और मुंह को दबाये रखा ताकि उसकी आवाज बाहर न जा सकें। इसकी वजह से डॉक्टर का थायराइड कार्टिलेज टूट गया। उन दरिंदों ने महिला चिकित्सक का सिर दीवार से सटा दिया। जिससे वह जोर से चिल्ला भी न सके। उसके पेट पर निरन्तर घुसे मार गए। इसके कारण पेट, होंठ और अंगुलियों सहित बाएं पैर पर चोट के निशान मिले है।
इतना कुछ करने के बाद भी फिर भी दरिंदे नहीं रूके और अपनी वहशीयना हरकत को जारी रखा और फिर उसके निजी अंगों से भी खून बहने लगा। महिला डॉक्टर के चेहरों को नाखूनों से दरिंदों ने खुरच डाला। इससे साफ पता चलता है कि महिला ने बचने का पूरा संघर्ष किया लेकिन वहशी दरिंदों ने उसे नोच डाला। तब तक नोचते रहें जब तक उसने अपनी जान न गवा दी।