Bareilly: उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) जिले में पिछले 14 महीनों से आतंक का पर्याय बने सीरियल किलर को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी साइको किलर नवाबगंज थाना क्षेत्र का निवासी है. इस मामले में एसएसपी अनुराग आर्य ने दोपहर डेढ़ बजे प्रेस कांफ्रेंस कर मामले की पूरी जानकारी देने की बात कही है. यह गिरफ्तारी बरेली और आसपास के क्षेत्रों में फैले दहशत के माहौल के अंत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
Read More: Manipur में पिछले साल से जारी हिंसा के बीच CM बीरेन सिंह ने विपक्ष के सवालों का दिया करारा जवाब..
संदिग्धों के स्केच ने खोला राज
बताते चले कि पिछले कुछ दिनों से पुलिस ने तीन संदिग्धों के स्केच जारी किए थे, जिनमें से एक स्केच आरोपी का था. लोगों से पूछताछ और स्केच के आधार पर ही पुलिस ने इस सीरियल किलर को पकड़ने में सफलता पाई है. इससे पहले, 2023 में शाही, शीशगढ़ और फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्रों में 9 हत्याएं हुई थीं, जिनमें महिलाओं को गला घोंटकर मारा गया था. पुलिस को पहले से ही शक था कि यह सभी हत्याएं एक ही व्यक्ति द्वारा की गई थीं.
हत्याओं का पैटर्न और पुलिस की चुनौती
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पिछले वर्ष शीशगढ़ और शाही क्षेत्रों में नदी किनारे के आसपास महिलाओं की हत्याएं हुई थीं. 5 जून को शाही गांव की कलावती, 19 जून को शाही रोड किनारे धनवती, 30 जून को शाही के आनंदपुर में प्रेमवती और 22 जून को खजुरिया गांव में कुसुमा की हत्या कर दी गई थी. इन सभी मामलों में हत्यारे ने गले में फंदा कसकर हत्या की थी. इसके बाद 23 अगस्त को ज्वालापुर के गांव में वीरवती का अर्धनग्न शव मिला, 31 अक्टूबर को लखीमपुर में 60 साल की महिला की हत्या हुई, और 20 नवंबर को खरसैनी गांव में 60 साल की दुलारों देवी की हत्या की गई.
Read More: Wayanad landslide: 13 वर्षीय तमिलनाडु की लड़की ने भूस्खलन पीड़ितों के लिए जुटाए धन
हत्या के पैटर्न में समानता ने खोला राज
पिछले 14 महीनों में इन हत्याओं का पैटर्न लगभग समान था, जिससे पुलिस को शक हुआ कि यह सभी अपराध एक ही व्यक्ति द्वारा किए गए हैं. एक समय के लिए, पुलिस ने भारी संख्या में अपनी फौज लगाकर गिरफ्तारी के प्रयास किए थे, जिससे हत्याएं कुछ समय के लिए रुक गई. हालांकि, 2 जुलाई को फिर एक महिला का शव खेत में मिला, और हत्या का पैटर्न सेम होने के कारण पुलिस की जांच फिर से सक्रिय हो गई.
पुलिस की सक्रियता से मिला सफलता
आखिरकार, बरेली (Bareilly) पुलिस ने साइको किलर को पकड़ने में सफलता पाई. इस गिरफ्तारी से बरेली और आसपास के क्षेत्रों में रह रहे लोगों ने राहत की सांस ली है. एसएसपी अनुराग आर्य द्वारा प्रेस कांफ्रेंस में और भी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की जाएंगी, जिससे इस मामले की पूरी सच्चाई सामने आ सकेगी. इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस को उम्मीद है कि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा का माहौल फिर से स्थापित होगा.
Read More: Har Ghar Tiranga: PM मोदी ने बदली अपनी प्रोफाइल फोटो, देशवासियों से की ये अपील..