Rajasthan: जोधपुर के माचिया बायोलॉजिकल पार्क में बब्बर शेर की आंखों का ऑपरेशन इस समय खूब चर्चा का विषय बना हुआ हैं। आपको बता दे कि बब्बर शेर के आंखों का ऑपरेशन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। डॉक्टरों की टीम ने मोतियाबिंद और ग्लूकोमा के इलाज के लिए कठिन प्रयासों के बावजूद सफलता प्राप्त की। अब बब्बर शेर को 14 दिनों तक देखभाल के लिए रखा गया हैं।
जिसके बाद उसकी आंखों की पट्टी हटाई जाएगी। जिससे उनकी आँखों का स्वास्थ्य स्थिर होगा। जिसके बाद ही पता चलेगा कि उसकी आंखों का ऑपरेशन सफल हुआ हैं या नहीं। बब्बर शेर के ऊपर निगरानी रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। जिससे कि उनके ऊपर नजर रखी जा सके । इस महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सुधार के बाद (रियाज) को उसके पंजों के नाखूनों के साथ सतर्क रहने की सलाह भी दी गई हैं।
Read more: राजस्थान के जाट समुदाय ने कांग्रेस को विधानसभा चुनाव से पहले दिया बड़ा झटका ..
ऑपरेशन करने में 2 घंटे 20 मिनट लगे
बब्बर शेर के आंखों के ऑपरेशन में तकरीबन 2 घंटे 20 मिनट लगे । जोधपुर के माचिया बायोलॉजिकल पार्क में बब्बर शेर (रियाज) के आंखों के ऑपरेशन की काफी चर्चा हो रही है। रियाज की दाईं आंख में मोतियाबिंद और दूसरी आंख में ग्लूकोमा के लिए ऑपरेशन किया गया हैं। ऑपरेशन करने के लिए मुंबई से आए डॉक्टरों की टीम ने भी भाग लिया।
रियाज के स्वास्थ्य में हो रही इस महत्वपूर्ण चिकित्सा प्रक्रिया के बाद, उन्हें 14 दिनों तक देखभाल के लिए रखा गया हैं। जिसके बाद ही पता चलेगा कि क्या ऑपरेशन सफल था या नहीं। इस प्रक्रिया के दौरान उनकी आंखों की पट्टी भी हटाई जाएगी।
रियाज की आंखों में बचपन से ही परेशानी
आपको बता दे कि रियाज की आंखों में बचपन से ही परेशानी हैं। लेकिन उसकी यह परेशानी इन दिनों काफी बढ़ गई थी। परेशानी इतनी बढ़ गई कि बब्बर शेर (रियाज) को दिखाई देना भी बंद हो गया था। रियाज के केयर टेकर करण सिंह ने बताया कि 14 दिन तक लगातार इस पर वॉच रखेंगे और उसी के बाद पता चलेगा कि ऑपरेशन सफल हुआ या असफल। रियाज का भाई कैलाश फिलहाल जयपुर शिफ्ट किया गया हैं।