PM Modi UP Visit: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी देश के अलग-अलग राज्यों का दौरा कर रहे है. इसी कड़ी में आज पीएम मोदी यूपी के सपा का गढ़ कहे जाने वाले आजमगढ़ पहुंचे. यहां से पीएम मोदी ने देश को 34676.29 करोड़ की 782 को सौगात देंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी ने कई बड़े ऐलान किए. उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट, हाईवे और रेलवे से जुड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ अन्य विकास कार्यों को भी तेज गति से किया जा रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि ‘आजमगढ़ अब वो गढ़ है कि ये आजन्मगढ़ है… ये आजन्म गढ़ विकास का गढ़ रहेगा, आजन्म रहेगा और अनंतकाल तक विकास का गढ़ बना रहेगा, ये मोदी की गारंटी है.’
Read more: बृजभूषण शरण सिंह को लेकर सपा मुखिया Akhilesh Yadav का चौंकाने वाला बयान
‘ये विकास का गढ़ बना रहेगा ये मोदी की गारंटी’
आगे अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा ‘आज केवल आजमगढ़ ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ यहां से हो रहा है. आज आजमगढ़ से कई राज्यों में करीब 34 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है.’ उन्होने आगे कहा कि ‘अनंतकाल तक ये विकास का गढ़ बना रहेगा ये मोदी की गारंटी है. आज आजमगढ़ में एक नया इतिहास लिखा जा रहा है. यहां से विदेश तक जो भी आजमगढ़ का है उससे आज बहुत खुशी हो रही होगी. आपका ये प्यार और आजमगढ़ का ये विकास जातिवाद परिवारवाद और वोटबैंक के भरोसे बैठे इंडि गठबंधन की नींद उड़ा रहा है. यहां के लोगो ने माफिया का राज देखा है आज यहां का कानून भी जनता देख रही है.
पीएम मोदी का विपक्ष पर वार
इसी कड़ी में पीएम मोदी ने आगे कहा कि चुनाव के मौसम में पहले क्या हुआ करता था. पहले की सरकारों में बैठे हुए लोग जनता की आंख में धूल चुकाने के लिए घोषणा कर देते थे. कभी-कभी तो उनकी हिम्मत इतनी होती थी कि पार्लियामेंट में रेलवे की नई-नई योजनाएं घोषित कर देते थे और बाद में कोई पूछने वाला नहीं है. 2024 में भी किए जा रहे शिलान्यासों को भी कोई चुनाव के चश्मे से न देखे, ये विकास के लिए मेरी अनंत यात्रा का परिणाम है.
‘ये विकास के लिए मेरी अनंत यात्रा का परिणाम’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “जिस आजमगढ़ को देश के पिछड़े इलाकों में गिनते थे, आज वही देश के लिए विकास का नया अध्याय लिख रहा है. आज आजमगढ़ से कई राज्यों में करीब 34 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है. 2024 में भी किए जा रहे शिलान्यासों को भी कोई चुनाव के चश्मे से न देखे, ये विकास के लिए मेरी अनंत यात्रा का परिणाम है.”
read more: लालू के करीबी Subhash Yadav ईडी की गिरफ्त में,छापेमारी में 2 करोड़ कैश जब्त