Subhash Yadav: लालू परिवार के करीबी सुभाष यादव को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. बीते दिन ईडी ने सुभाष यादव के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की, जिसमें ईडी के हाथ 2 करोड़ कैश के साथ बेनामी संपत्ति के सबूत मिले है. ईडी ने सुभाष यादव को पटना के बेऊर जेल भेज दिया है. बालू के कारोबार में मिली गड़बड़ियों की शिकायत और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच एजेंसी ने ये कार्रवाई की है.
read more: मामूली झगड़े में महिला ने पड़ोसी युवक का काटा कान…यूपी के Agra से हैरान करने वाला मामला आया सामने
आधा दर्जन ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी
बताते चले कि ईडी ने शनिवार की सुबह बड़ी कार्रवाई की थी और बालू कारोबारी सुभाष यादव के कई ठिकानों पर छापेमारी की गई थी. पटना समेत आधा दर्जन ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की गई थी. सुभाष यादव राजद के नेता हैं और सुप्रीमो लालू यादव के करीबी बताए जाते हैं. सुभाष यादव के खिलाफ ये कार्रवाई बालू से जुड़े अवैध कारोबार और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की गई है.
लोकसभा चुनाव लड़ चुके है सुभाष यादव
आपको बता दे कि सुभाष यादव बालू के कारोबार से जुड़ी ब्राडसन कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर हैं. उन्हें लालू यादव का करीबी बताया जाता है और साल 2019 में झारखंड के चतरा लोकसभा सीट से राजद ने इन्हें अपना प्रत्याशी भी बनाया था. सुभाष यादव के खिलाफ जांच एजेंसियों ने पहले भी कई कार्रवाई की है.
CBI और इनकम टैक्स की रेड भी हो चुकी है
ईडी के साथ ही सीबीआई और इनकम टैक्स की रेड इनके ठिकानों पर पूर्व में हो चुकी है. आयकर विभाग भी उनके यहां छापेमारी कर चुका है.सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक सुभाष यादव की छवि बाहुबली की भी है. इसलिए इसको गिरफ्तार करना बहुत आसान नही था. सुभाष यादव से पूछताछ में कुछ बड़े खुलासे हो सकते हैं. कई बड़े लोगों को भी इसने फाइनेंस किया है. यह भी सामने आ रहा है कि वह इस बार भी चुनाव लड़ने की प्लानिंग कर रहे थे.
Read More: Farmers Protest: किसानों का आज रेल रोको आंदोलन,दिल्ली के कई इलाकों में जाम लगने की संभावना