गाजियाबाद संवाददाता- प्रवीन मिश्रा
Uttar Pradesh: गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद क्षेत्र के अर्थला हिंडन पुलिस चौकी के पास कल एक स्कूटी पर रखे बोरे में एक मोबाइल कारोबारी की लाश मिली थी। कारोबारी के सिर पर वार कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था और शव को यहां ठिकाने लगा दिया गया था। पुलिस ने आज इस मामले में एक आरोपी आयुष शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आईफोन के लिए दी गई रकम को ना लौटाने के एवज में बेसबॉल बल्ले से वार कर हत्या की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया था। हत्यारे की गिरफ्तारी को लेकर मृतक के नाराज परिजनों द्वारा कल साहिबाबाद थाने का घेराव और हंगामा भी किया गया था।
Read more: शादी का दबाव बनाने पर पार्टनर ने की ब्यूटीशियन की हत्या
शुभम पटेल ने बताया
इस मामले में डीसीपी ट्रांस हिंडन शुभम पटेल ने बताया कल पुलिस को सूचना मिली थी हिंडन नदी के किनारे एक लावारिस अवस्था में स्कूटी पर एक बोरा रखा है। जब पुलिस ने बोरा खोला तो उसमें एक लाश मिली थी ! लाश की शिनाख्त 35 वर्षीय युवक दीक्षित पाल के रूप में हुई । मृतक युवक दीक्षित पाल वसुंधरा इलाके में मोबाइल शॉप का संचालन करता था। शव मिलने के बाद पुलिस ने अपनी जांच तेज की और एक संदिग्ध 21 वर्षीय युवक आयुष शर्मा को हिरासत में लिया।
आरोपी ने बताया
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया मृतक दीक्षित पाल ने आयुष शर्मा से 03 लाख 50 हजार रुपए सस्ते आई फोन दिलवाने के लिए ले रखे थे। जिसे लौटने में मृतक आनाकानी कर रहा था। परसों आयुष शर्मा ने मृतक दीक्षित पाल को फोन कर अपने घर बुलाया और घर बुलाकर बेसबॉल के बल्ले से वार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। वही एक बोरी में उसके शव को भरकर मृतक की स्कूटी पर शव को ले जाकर हिंडन नदी किनारे स्कूटी छोड़कर फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी शिवम शर्मा को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। वही हत्या में इस्तेमाल किए गए बेसबॉल के बल्ले को भी बरामद किया गया है।
हत्या का खुलासा
हालांकि हत्या का खुलासा साहिबाबाद थाना पुलिस द्वारा किया गया है। लेकिन खुलासे को लेकर मृतक के परिवार ने कई सवाल खड़े किए हैं। मृतक दीक्षित पाल की अकेले युवक ने कैसे हत्या कर दी और खुद ही बोरी में भरकर उसकी स्कूटी में रख कर शव को ठिकाने लगाने ले गया और हिंडन किनारे दसमेश वाटिका के करीब छोड़ कर फरार हो गया। परिवार ने आशंका जताई है कि कुछ और लोग दीक्षित पाल की हत्या में शामिल हो सकते है ।नाराज लोगो द्वारा कल साहिबाबाद थाने का घेराव और हंगामा भी किया गया था ।