AUS vs SA ODI: ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका (AUS vs SA) के बीच में एक रोमांचक वनडे मैच देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 7 सितंबर से शुरू 5 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। यह मैच ब्लोमफोन्टेन के अंगौंग स्टेडियम में खेला गया। खेले जाने वाले पहले मुकाबले के लिए दक्षिण अफ्रीका के बाद अब ऑस्ट्रेलिया टीम ने भी अपनी प्लेइंग 11 जारी कर दी है।
साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे पहले वनडे में शानदार शतक जड़ा। मुश्किल परिस्थितियों में उनके बल्ले से यह शतक आया। साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर 10 विकेट के नुकसान पर में 222 रन बनाकर सिमट गई। उनके अलावा मार्को जानसन ने सबसे ज्यादा 40 गेंदों में 32 रन बनाए, जिसकी मदद से उनकी टीम 222 रनों तक पहुंच पाई। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट के नुकसान पर इस मैच को जीत लिया।
तेंबा बावुमा ने बनाया शतक
अफ्रीका के लिए कप्तान टेम्बा बावुमा ने शानदार शतकीय पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। बावुमा ने 142 गेंदों में 14 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 114* रन बनाए। उन्होंने 136 गेंदों में शतक पूरा कर लिया था। बावुमा ने टीम के लिए उस वक़्त शतक लगाया, जब दूसरी ओर लगातार विकेट गिर रहे थे। बावुमा ने कप्तानी पारी खेलते हुए टीम को संभाला। ओपनिंग पर आए टेम्बा बावुमा नाबाद लौटे। बावुमा के अलावा लगभग सभी बल्लेबाज़ नाकाम दिखाई दिए।
read more: इन मंदिरों के बगैर आपकी ब्रज धाम की यात्रा है अधूरी
दक्षिण अफ्रीका की खराब शुरुआत
शुरुआती दौर में दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही। ऑस्ट्रेलिया के मार्क स्टाइनिस ने क्विंटन डिकॉक को आउट कर पहला झटका दिया। डिकॉक ने 31 गेंदों पर 11 रन बनाए। इसके बाद 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर टीम के स्टार बल्लेबाज़ रासी वेन डर डुसेन (8) पवेलियन की राह लौट गए।
19वें ओवर की दूसरी गेंद पर ऐडन मार्करम 19 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें कैमरून ग्रीन ने अपना शिकार बनाया। फिर हेनरिक क्लासेन (14) 25वें ओवर की दूसरी गेंद आउट हो गए। इसके बाद टीम ने 100 रनों के स्कोर पर 26वें ओवर की चौथी गेंद पर टीम ने डेविड मिलर की रूप में पांचवां विकेट गंवा दिया। इस तरह अफ्रीका की आधी टीम पवेलियन लौट गई, लेकिन बावुमा एक ओर खड़े रहे।
36वें ओवर की आखिरी गेंद पर मार्को जेसन (32) पवेलियन की ओर लौटे। इसके बाद गेराल्ड कोएट्ज़ी (2) ने 40वें ओवर की आखिरी गेंद पर अपना विकेट खो दिया। वहीं 43वें ओवर की पहली गेंद पर केशव महाराज (2) सीन एबॉट का शिकार बने। फिर 44वें ओवर की दूसरी गेंद पर कगीसो रबाडा (1) पवेलियन लौटे और आखीर में लुंगी एनगिडी (0) के रूप में अफ्रीका ने 10वां और लास्ट विकेट गंवाया।
प्लेइंग-11 टीम का हिस्सा नही थे मार्नस लैबुशेन
क्रिकेट के खेल में दोनों टीमों के पास 11-11 खिलाड़ी होते है, मगर इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम को उनके 12वें खिलाड़ी ने जीत दिलाई। दरअसल, मार्नस लैबुशेन (Marnus Labuschagne) प्लेइंग-11 टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन फिर भी कनक्शन सब्स्टीट्यूट नियम के तहत उन्होंने चोटिल हुए कैमरन ग्रीन (Cameron Green) की जगह बल्लेबाजी करने के लिए आए। उन्होंने मैच का रुख ही पलट दिया।
इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 222 रन बनाए, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से इस मैच को जीत लिया। लैबूशेन ने 93 गेंदों में 8 चौकों की मदद से नाबाद 80 रनों की शान दार पारी खेलकर मैच को ऑस्टेलिया के झोली में डाल दिया। इसके अलावा एगर ने 69 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 48 रन बनाए।