प्रतापगंज संवाददाता : दीपक कुमार
प्रतापगंज : बिहार के प्रतापगंज प्रखंड के टीसीपी भवन में सुपौल के डीएम कौशल कुमार ने सभी विभाग की समीक्षा बैठक किया एवम कई आवश्यक निर्देश दिये। इस क्रम में उन्होंने अंचल कार्यालय पहूंचकर अलग से सभी कागजातों का सघन निरीक्षण कर कार्यों से संतुष्ट दिखे। टीसीपी भवन में उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, नलजल योजना, मनरेगा कार्यों के संबंध में विभागीय पदाधिकारी सहित पंचायत के मुखियागणों से पूरी जानकारी प्राप्त की।
READ MORE : स्नान करने के दौरान डूबने से दो लड़की की मौत…
उन्होंने पत्रकारों से बताया कि हालांकि प्रखंड के सभी विभागों के कार्य संतोषप्रद हैं। लेकिन मनरेगा का कार्य असंतोषजनक है। लगता है यहां के पीओ कार्य के प्रति संवेदनशील नही है। यही कारण है कि यहां मानव दिवस श्रृजन नहीं हो रहा है। प्रखंड क्षेत्र में काम नही हो रहा है। उन्होंने कहा कि पीओ और पीआरएस को शक्ति से कहा गया है कि आप अपनी कार्यशैली में बदलाव लायें। नहीं तो अगली समीक्षात्मक बैठक में आपके विरूद्ध कारवाई के साथ डिसमिसल होने की कारवाई भी हो सकती है।
राजस्व अंचल के खिलाफ मिली शिकायत
उन्होंने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में नलजल योजना की स्थिति ठीक है। सभी पंचायत के माननीय मुखिया इसकी मॉनिटरिंग ठीक ढंग से कर रहे हैं। लेकिन एक शिकायत मिल रही है कि यहां के लोग नलजल योजना का पानी नही पी रहे हैं। मेरा उन लोगों से निवेदनपूर्वक कहना है कि वे आयरन मुक्त पानी का उपयोग अवश्य करें। टीसीपी भवन की समीक्षा बैठक के उपरांत डीएम कुमार अंचल कार्यालय पहूंचकर गहन रूप से निरीक्षण किया। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि प्रखंड के विभागों की तरह हीं अंचल का कार्य बेहतर स्थिति में है। केश बूक वगैरह की स्थिति ठीक है।लेकिन कुछ राजस्व अंचल से जुडी शिकायतें मिली है।

हमने सीओ से कहा है कि आप लोगों के प्रति संवेदनशील होकर कार्य को निपटायें। ताकि आ रही लोगों की शिकायतों में कमी आये। उन्होंने बताया कि अंचल का एक पूर्व नाजीर द्वारा कुछ वाऊचर जमा नहीं किया है। उसे कहा गया है कि वो अतिशीघ्र वाऊचर जमा करे अन्यथा उसके विरुद्ध कारवाई की जायेगी। प्रखंड स्थित एक पंचायत सरकार भवन बंद रहने के सवाल पर डीएम ने बताया कि यहां दो पंचायत भवन पूर्ण स्थिति में है। दो निर्माणाधीन है। जबकि यहां पांच और सरकार भवन के लिए जमीन को चिन्हित किया गया है।
READ MORE : बीयर की बोतलों में मिलावटी शराब बरामद, आबकारी विभाग ने की दुकान सील..
बैठक में ये लोग हुए शामिल

अगर एक सरकार भवन बंद है तो बीडीओ को आदेश दिए कि वे उसे देखें। तेकुना पंचायत के वार्ड 8 में नलजल का पानी नहीं आने की शिकायत पर उन्होंने कहा कि इसके लिए संबंधित विभाग के ईई से कह कर नलजल चालू कराया जायेगा। बैठक प्रारंभ होने के पूर्व बीडीओ राम पासवान ने डीएम सहित सबों का अभिनन्दन कर पांच वरीय पदाधिकारी को डीएम के हाथों फलदार वृक्ष भेंट करवाया। बैठक में डीडीसी मुकेश कुमार, डीआर डीए निदेशक ऋषभ कुमार, एसडीएम सत्येंद्र प्रसाद यादव, डीसीएलआर ओम प्रकाश, बीपीआरओ शिल्पा कुमारी, आदि उपस्थित थे।