औरैया संवाददाता- जाहिद अख्तर
यूपी के औरैया जनपद के दिबियापुर थाना क्षेत्र में बेखौफ दबंगो की दबंगई सामने आई , पुलिस चौकी में शिकायत करने के बाद घर लौट रहे पति-पत्नी को गोली मार कर दबंगों ने घायल कर दिया। जिन्हें आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया,गंभीर हालत के चलते डॉक्टरो ने पति पत्नी को रेफर कर दिया।पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की आरोपी बाइक व तमंचा घटना स्थल पर ही छोड़कर भागने में सफल रहे। पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल पर पहुंचकर आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें की गठित।
आज पुलिस चौकी से प्रार्थनापत्र देकर घर जा रहे थे…
यूपी के औरैया जनपद के दिबियापुर थाना क्षेत्र के वैसुंधरा गांव के रहने वाले घायल सुरजीत सिंह ने बताया कि आरोपियों के पिता हमारे घर के बगल में किराए पर मकान लिए हुए हैं और आरोपी उसके घर पर आते जाते थे , आरोपियों के आने जाने से परेशान पीड़ित ने कई बार की रोकटोक, सुबह आरोपियों ने धमकी दी थी कि तुमको देख लेंगे।
आज पुलिस चौकी से प्रार्थनापत्र देकर घर जा रहे थे घर पहुंच ही नहीं पाए की सड़क पर ही आरोपी सोनू उर्फ रामजीत और ऋषभ यादव नामक आरोपियों ने गोली चला दी। गोली उसकी पत्नी और उसके सर में छूते हुए निकल गई है, जिन्हें घायल अवस्था में दिव्यापुर के सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टरों ने गंभीर हालत के चलते पति-पत्नी को सैफई के लिए रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही जनपद के उच्च अधिकारियों समेत थाने का कोर्स मौके पर पहुंच गया, घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए पुलिस अधीक्षक ने जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही है
संबंध कुछ अपराधियों से है…
गोलीकांड की सूचना पर पहुंची पुलिस अधीक्षक चारू ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और बताया कि पीड़ित घायल कुसमा देवी ने पूर्व में एक सूचना दी थी वह जहां पर वसुंधरा गांव में रहती हैं , थाना दिबियापुर के एनटीपीसी चौकी क्षेत्र में पड़ता है एक हफ्ता पूर्व कुछ लोग जलोखर गांव से यहां आकर रहने लगे हैं , कुसमा देवी ने इसकी शिकायत की थी और बताया था इनका संबंध कुछ अपराधियों से है , जब हम विरोध कर रहे हैं तो हमको धमकाया जा रहा है , इसकी सूचना पर तत्काल चौकी इंचार्ज और चीता मोबाईल मौके पर पहुंची।इसी दौरान अभियुक्त बताए गए हैं सोनू वाल्मीकि और ऋषभ यादव जोकि पूर्व में चोरी की घटनाएं कारित कर चुके हैं पुलिस इनको तलाश रही थी , जलोखर गांव में लगातार दबिश दी जा रही थी।
सीओ की निगरानी में टीमें लगाई गई…
जिसके कारण उनके परिवार वाले इनको छोड़कर वसुंधरा में जाकर रहने लगे जिस कारण उन लोगों ने विरोध किया , जिसकी सूचना आज मिली थी पुलिस के पहुंचते ही आरोपियों ने फायर किया और सुरजीत सिंह को बट से मार कर भागने लगे , चीता मोबाइल ने इनको दौडाया तुरंत यह लोग गाड़ी छोड़कर और तमंचा फैंककर ये जंगल में भाग गए हैं इसमें अभी टीम लगी हुई है , थाना कोतवाली और दिबियापुर की टीम लगाकर सीओ की निगरानी में टीमें लगाई गई है शीघ्र ही गिरफ्तारी करके विधिक कार्रवाई की जाएगी। सुरजीत सिंह और उनकी पत्नी कुसमा देवी को जो चोटें है उनका प्राथमिक उपचार दिबियापुर सीएससी में कर लिया गया है सुरजीत सिंह को बट की चोट है और उनकी पत्नी कुसमा देवी को संभावित फायर इंजरी है अग्रिम उपचार हेतु सैफई रिफर किया गया है।