फरीदाबाद संवाददाता : MANOJ SURYAVANSI
फरीदाबाद : पृथला विधानसभा से विधायक एवं एफसीआई के अध्यक्ष नैनपाल रावत ने आज प्याला गांव से लेकर सीकरी गांव तक 8 करोड़ 90 लाख की लागत से बनने वाली आईएमसी सड़क का नारियल फोड़ कर शुभारंभ किया । इस मौके पर भारी संख्या में ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर इस विकास कार्य में अपनी भागीदारी शामिल करवाई और विधायक की जय जयकार के नारे लगाए । आपको बता दे की इस सड़क के बनने से इंडियन ऑयल कंपनी के अलावा अन्य बड़ी कंपनियों को सीधा लाभ मिलेगा ।

स्थानीय लोगों में भारी खुशी

गौरतलब है कि पिछले कई वर्षों से रोड टूटा होने की वजह से यहां स्थापित कई बड़ी कंपनियों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था । बीती 2 सितंबर को मुख्यमंत्री ने वर्चुअल तरीके से इस रोड का शिलान्यास किया था और आज स्थानीय विधायक ने सैकड़ो लोगों की मौजूदगी में 8 करोड़ 90 लाख की लागत से बनने वाली आईएमसी रोड का आज नारियल फोड़ कर शुभारंभ कर दिया जिसको लेकर स्थानीय लोगों में भारी खुशी देखी गई।
Read more : ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक की मौत एक गंभीर रुप से घायल
करोड़ के विकास कार्य करवाए जाएंगे

पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक नैनपाल रावत ने कहा कि पिछले कई सालों से कई कारणों के चलते इस रोड के पुनर्निर्माण का कार्य रुका हुआ था लेकिन मुख्यमंत्री के संज्ञान में आने के बाद आज से इस रोड का कार्य शुरू हो जाएगा और आरएमसी से बनने वाली यह 10 मीटर चौडी रोड अगले 15 20 साल तक बिना किसी मेंटेनेंस के लोगों और स्थानीय कंपनियों को सहूलियत प्रदान करेगी । उन्होंने कहा कि इस रोड के अलावा उनकी विधानसभा में आने वाले अन्य गांवो में भी इसी तरह करोड़ के विकास कार्य करवाए जाएंगे ।