Arvind Kejriwal Health News: दिल्ली शराब नीति केस में 21 मार्च को गिरफ्तार हुए दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल जेल से सरकार चला रहे हैं, जहां वो 18 दिन से जेल में बंद हैं। इस बीच केजरीवाल के शुगर लेवल पर आम आदमी पार्टी चिंता जताते हुए वीडियो कांफ्रेंस के जरिए केजरीवाल को अपने नियमित डॉक्टर से सलाह लेने की याचिका दायर की थी, जिस पर आज दिल्ली की कोर्ट में सुनवाई हुई है। ED ने राउज एवेन्यू कोर्ट में केजरीवाल पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि – ” वह तिहाड़ जेल में जानबूझकर मीठा खा रहे हैं, ताकि इससे उनका शुगर लेवल बढ़ जाए और उन्हें मेडिकल के आधार पर जमानत मिल जाए। वहीं अब इस बयान पर दिल्ली की मंत्री आतिशी ने अपना जवाब दिया है।
Read more : टपकती छत भी नहीं तोड़ पाई पवन कुमार का हौसला,बेहद गरीबी में बीता बचपन अब UPSC परीक्षा में पाई सफलता
अरविंद केजरीवाल की हत्या कराने की कोशिश की जा रही
आप नेता आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि -” भाजपा के मुताबिक काम कर रहे ईडी ने आज अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर लगातार झूठ बोला। दरअसल, जेल में केजरीवाल को वही खाना दिया जा रहा है, जो डाइट चार्ट कोर्ट में जमा किया गया है। उन्होंने कहा कि एक साजिश के तहत, अरविंद केजरीवाल की हत्या कराने की कोशिश की जा रही है।”इस दौरान उन्होंने आगे कहा कि -“बीजेपी वाले चाहते हैं कि किसी भी तरह से उनका घर का खाना बंद कराया जाए और फिर उन्हें जेल का ही खाना खिलाकर उनके स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जाए। पिछले कई दिनों से केजरीवाल का शुगर लेवल 300 पार जा रहा है।
वह जेल अधिकारियों से बार-बार इंसुलिन देने की बात कह रहे हैं, लेकिन वे नहीं सुन रहे हैं। भगवान भी आपको माफ नहीं करेगा।”हमारे वकीलों का कहना है कि बेशक केजरीवाल को जेल से बाहर नहीं लाया जाए, लेकिन उनके डॉक्टरों की सलाह पर तो उपचार किया ही जाना चाहिए।
ED का दावा
दरअसल ED ने राउज एवेन्यू कोर्ट में केजरीवाल पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि – ” वह तिहाड़ जेल में जानबूझकर मीठा खा रहे हैं, ताकि इससे उनका शुगर लेवल बढ़ जाए और उन्हें मेडिकल के आधार पर जमानत मिल जाए।कोर्ट ने उन्हें घर का खाना खाने की अनुमति दी है।” इस दौरान ईडी ने दावा किया है कि-” वह मेडिकल आधार पर जमानत लेने के लिए जानबूझकर मीठा खा रहे हैं, जिससे उनका शुगर लेवल बढ़े और उन्हें जमानत मिल जाए, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने यह दावा सीबीआई और ईडी मामलों के विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा के समक्ष किया, जिन्होंने तिहाड़ जेल अधिकारियों को केजरीवाल के आहार चार्ट सहित मामले में एक रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है।”
Read more : नियमों की उड़ रही धज्जियां, सुबह के समय ठेके से बिक रही शराब, वीडियो हुआ वायरल
क्या है मामला?
दिल्ली के मुख्यमंत्री को पिछले महीने ईडी ने कथित शराब नीति घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया था और ईडी द्वारा अपनी हिरासत में एक सप्ताह से अधिक समय तक पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया गया था। ईडी का मानना है कि केजरीवाल अब खत्म हो चुकी शराब नीति के निर्माण में सीधे तौर पर शामिल थे, जिससे कथित तौर पर रिश्वत के तौर पर 600 करोड़ रुपये प्राप्त हुए, जिससे आम आदमी पार्टी के चुनाव अभियानों में मदद मिली।