विधानसभा चुनाव: विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल चुनाव के प्रचार में लगे हुए हैं। सभी दलों के दिग्गज नेता आए दिन चुनावी रैली कर रहे हैं। इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तेलंगाना में एक चुनावी रैली की। जहां पर उन्होंने केसीआर, कांग्रेस और ओवैसी को अपना निशाना बनाया। उन्होंने इन सभी पर निशाना साधते हुए तीनों को परिवारवादी पार्टी का करार दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर राज्य में भाजपा सत्ता में आती हैं तो 4 फीसदी मुस्लिम आरक्षण को हमारी सरकार खत्म कर देगी।
read more: Tiger 3 अभी तक नहीं वसूल पाई लागत, कलेक्शन में आई गिरावट
जनगांव में की चुनावी रैली
विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी रैली के माध्यम से सभी दलों के नेता एक दूसरे पर तंज कसते हुए नजर आ रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तेलंगाना के जनगांव में चुनावी रैली की। जहां पर उन्होंने मुस्लिम आरक्षण को खत्म करने की बात कही। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद यहां के लोगों को मुफ्त में अयोध्या भगवान श्रीराम के दर्शन करवाएगी। इन सभी बातों के माध्यम से अमित शाह ने जनसभा को भरोसा दिलाया।
गृह मंत्री शाह ने विपक्षी पार्टियों पर हमला बोला
चुनाव से पहले सभी दल अपने अपने दांव खेलने में लगे हुए हैं। ऐसे में जनसभा को संबोधित करते हुए के गृह मंत्री शाह ने विपक्षी पार्टियों पर हमला बोलते हुए कहा कि यहां पर तुष्टीकरण की राजनीति को बढ़ावा देने के लिए मुस्लिम आरक्षण दिया गया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि तेलंगाना के आगामी विधानसभा चुनाव देश का भविष्य तय करेंगे।
भ्रष्टाचार पर प्रहार करते हुए कहा
शाह ने भारत राष्ट्र समिति के नेतृत्व वाली केसीआर सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार पर प्रहार करते हुए कहा कि उनके सभी सौदे की जांच की जाएगी। उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि जिसने भी भ्रष्टाचार किया है वो सब जेल के अंदर जाएंगे।
मोदी सरकार की तारीफ
गृह मंत्री शाह ने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए उनके काम काज को गिनाया और कहा कि भारत उनकी लीडरशिप में तेजी से आगे बढ़ा है. वहीं, नया संसद भवन बनाकर गुलामी की निशाना से भी मुक्ति दिलाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है।
हैदराबाद का विमोचन दिवस नहीं मनाते
आपको बता दे कि अमित शाह ने कहा कि केसीआर, ओवैसी के डर की वजह से हैदराबाद का विमोचन दिवस नहीं मनाते हैं। उन्होंने केसीआर पर वादाखिलाफी का भी गंभीर आरोप लगाया. वह जनता से किए वादों के खिलाफ काम कर रहे हैं। उनके विधायक केवल भूमि पर कब्जा करते हैं. शाह ने कहा कि बीजेपी परिवारवाद नहीं करती है लेकिन यहां कि तीनों पार्टियों में यह सब चरम पर है।
read more: कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग…
30 नवंबर को विधानसभा चुनाव
राज्य में 119 सीटों पर आने वाले 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव हैं, जिसको लेकर सभी दल एक दूसरे पर तंज कस रहे हैं। चुनाव के परिणामों की घोषणा बाकी चार राज्यों मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम के साथ ही 3 दिसंबर को होगी।