संभल संवाददता- मुबारक अली
सम्भल मे ओवर रेट डीएपी पर जिला क्रषि अधिकारी का एक्शन दिखा है। अब ओवररेट दुकानदारो की खैर नही होगी। रबी की फसल मे डीएपी की जरूरत पर किसानो को नकली डीएपी दिए जाने पर DAP के तेवर सख्त हुए हैं। किसानो के साथ धोखाधडी व नकली डीएपी व ओवर रेट पर जिला क्रषि अधिकारी गुस्से लाल हुए हैं।
किसानो का आर्थिक शोषण किया जा रहा…

शासन- प्रशासन के दावो को ताक पर रखकर डीएपी माफिया व दुकानदार किसानो को ओवररेट व नकली डीएपी को असली की कीमत मे बेच रहे है। आपको बता दे कि 1350 वाली डीएपी 1600 रू मे बेचकर किसानो का आर्थिक शोषण किया जा रहा है, साथ ही कस्बा पतरिया मे मोजेक के रेपर मे नकली डीएपी बेचा जा रहा है। जैसे ही जिला क्रषि अधिकारी प्रमोद कुमार को कस्बा पतरिया मे लोकल डीएपी की सूचना मिली है.तो तुरन्त एक्शन मे दिखे है सीधे अपर जिला क्रषि अधिकारी को कारवाई के निर्देश दिए है.।
शिकायत पर कार्रवाई भी की जा रही है…

DAP प्रमोद कुमार ने बताया कि ओबर रेट व नकली डीएपी पर शीघ्र ही कारवाई की जायेगी और सिकायत मिलने पर आज भी लाइसेन्स निरस्तीकरण की कार्रवाई के साथ ही अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। सिकायत पर कार्रवाई भी की जा रही है। वही नकली डीएपी बेचने बाले दुकानदार पर टीम भेज दी गई है। उसपर शीघ्र ही 3/7 की कार्रवाई की जायेगी ।