विधानसभा चुनाव: पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में से आज चार राज्यों के नतीजे सामने आ रहे है। आज सुबह से ही मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना में मतगणना जारी है। शरुआती रुझानों के मुताबिक फिलहाल तीन राज्यों में भाजपा अपना परचम लहरा रही है। रुझानों के मुताबिक मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भाजपा का डंका बज रहा है। इन तीनों राज्यों में कांग्रेस और भाजपा के बीच बहुत ही टक्कर का मुकाबला था, लेकिन तीन राज्यों में बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की है।
read more: पत्नी को किन्नर बता प्रताड़ित करता पति, पीड़िता महिला थाना पहुंचकर दर्ज कराई शिकायत
सीएम योगी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया
भाजपा की इस बड़ी बढ़त और जीत की लहर हर एक भाजपा नेता में देखने को मिल रही है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी और सभी मतदाताओं को धन्यवाद दिया। साथ ही उन्होंने इस जीत का पूरा श्रेय पीएम मोदी को दिया। सीएम योगी ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा-आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में चार राज्यों के चुनाव परिणामों में तीन राज्यों में बीजेपी की भारी बहुमत से हैट्रिक लगना ‘मोदी की गारंटी’ पर ‘जनता के विश्वास की गारंटी’ है। भारतीय जनता पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं और सम्मानित मतदाताओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।
राजस्थान विधानसभा चुनाव
आपको बता दे कि राजस्थान में 199 सीटों पर विधानसभा चुनाव हुए। जिसमें से भाजपा ने 109 सीटों पर अपनी बढ़त बनाई हुई है। जिसको लेकर भाजपा में खुशी की लहर है। भाजपा की इस जीत को सभी बहुत ही उत्साह के साथ मना रहे है। 109 सीटों बीजेपी के बढ़त को लेकर यूपी के सीएम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि वीरभूमि राजस्थान में बीजेपी की भारी मतों से विजय की समस्त कर्मठ कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई और सम्मानित राजस्थान वासियों का अभिनंदन। यह ऐतिहासिक जीत आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और नेतृत्व, लोक-कल्याणकारी विजन और नीतियों और समग्र विकास के संकल्प के प्रति राजस्थान के नागरिकों के अटूट विश्वास का प्रतीक है। आपणो अग्रणी राजस्थान’ की चाह रखने वाले सभी राजस्थान वासियों को पुन: शुभकामनाएं।
देखें लिंक: https://x.com/myogiadityanath/status/1731252776355901894?s=20
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की बात करें तो राज्य में 230 सीटों पर विधानसभा चुनाव हुए। जिसमें से 168 सीटों पर बीजेपी अपना जीत का डंका बजाते हुए नजर आ रही है। इसको लेकर भी यूपी के सीएम ने सोश मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा मध्य प्रदेश में बीजेपी की विराट विजय आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और नेतृत्व के प्रति अटूट जन-विश्वास की मुहर है। डबल इंजन सरकार के सुशासन, सुरक्षा और विकास को समर्पित इस जीत की सभी प्रतिबद्ध कार्यकर्ताओं एवं सम्मानित प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई।
देखें लिंक: https://x.com/myogiadityanath/status/1731254258790760720?s=20
read more: आधार कार्ड होल्डर हो जाएं सावधान, डिजिटल फ्रॉड ने पकड़ी रफ्तार
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव
तीसरा राज्य जहां बीजेपी ने अपनी बढ़त बनाई हुई है उसमें छत्तीसगढ़ का नाम शामिल है। राज्य में कुल 90 सीटों पर विधानसभा चुनाव हुए, जिसमें से 55 सीटों पर बीजेपी ने अपनी बढ़त बनाई हुई है। इस बड़ी बढ़त को देखते हुए राज्य में खुशी की लहर है। बीजेपी राज्य में बढ़त को देखते हुए सीएम योगी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में बीजेपी की विजय पर छत्तीसगढ़ के सभी समर्पित कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं! सेवा, सुशासन, विकास और सामाजिक न्याय को समर्पित इस विजय के लिए छत्तीसगढ़ वासियों का हार्दिक अभिनंदन! छत्तीसगढ़ महतारी की जय।
देखें लिंक: https://x.com/myogiadityanath/status/1731254421768831348?s=20