अलीगढ़ संवाददाता- नितेश महेश्वरी
Uttar Pradesh: अलीगढ़ में एंटी करप्शन टीम द्वारा सब इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा लिया। धारा हटाने के लिए सबइंस्पेक्टर द्वारा मुलजिम से दस हजार की रिश्वत मांगी गई। वही रिश्वत लेते हुए सबइंस्पेक्टर को रंगे हाथ पकड़ लिया सब इंस्पेक्टर पर तत्काल कार्रवाई करते हुए निलंबित किया गया है सबइंस्पेक्टर थाना गांधी पार्क में तैनात थे।
Read more: बीसलपुर में पुलिस ने गैंगस्टर की एक करोड़ की संपत्ति की कुर्क
इंस्पेक्टर की गतिविधियों पर किया फोकस
थाना गांधी पार्क क्षेत्र में तैनात सब इंस्पेक्टर काफी लंबे समय से अलीगढ़ में तैनात है। सब इंस्पेक्टर की शिकायत लगातार एंटी करप्शन टीम को मिल रही थी। जिसके चलते द्वारा गठित की गई टीम ने सब इंस्पेक्टर की गतिविधियों पर फोकस किया। पीड़ित द्वारा विवेचना के नाम पर धाराएं कम करने के लिए सब इंस्पेक्टर को दस हजार नगद दिए गए जिनका मिलान पहले से ही द्वारा किया जा चुका था।
एंटी करप्शन टीम: दस हजार रुपए को बरामद किया
उन्हें सीरियल नंबर के आधार को मध्यनजर रखते हुए वही नोट जो सबइंस्पेक्टर को दिए गए थे। एंटी करप्शन टीम द्वारा कुछ ही देर में सब इंस्पेक्टर के फ्लैट से उन दस हजार रुपए को बरामद कर लिया गया और सब इंस्पेक्टर को अपने साथ ले गई जहां सब इंस्पेक्टर से एंटी करप्शन की पूछताछ लगातार जारी है।
ट्रैक कर गिरफ्तार किया
वहीं घटना के संबंध में जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी तृतीय अशोक कुमार सिंह द्वारा बताया गया है अलीगढ़ मंडल अलीगढ़ द्वारा थाना गांधी पार्क में नियुक्ति एक उपनिरीक्षक को ट्रैक कर गिरफ्तार किया गया है। उस उप निरीक्षक के विरुद्ध एंटी करप्शन टीम द्वारा थाना सिविल लाइन में समुचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उप निरीक्षक को निलंबित किया गया है।