पीलीभीत संवाददाता- अमित पाल
Uttar Pradesh: पीलीभीत के बीसलपुर में शाहजहांपुर के गैंगस्टर के आरोपी की पुलिस ने शाहजहांपुर पुलिस संग मिलकर बीसलपुर में संपति कुर्क की है। लगभग एक करोड़ रुपये की संपति कुर्क करने के बाद शाहजहांपुर पुलिस वापस लौट गई। गैर जनपद पुलिस की कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है।
Read more: हरदोई के एक तीर्थ यात्री की झुलसकर हुई मौत
बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के हबीबुल्ला खां जनूबी निवासी विनोद सिंह पर शाहजहांपुर के थाना निगोही में वर्ष 2022 में गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया था। उस मुकदमें की विवेचना कांठ थाना प्रभारी कर रहे हैं। कांठ थाना प्रभारी ने विवेचना के बाद आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया। इसी बीच पुलिस को पता चला कि आरोपी विनोद सिंह ने अपराध करके तमाम चल और अचल संपति एकत्र की है। इस पर शाहजहांपुर पुलिस ने पूरे मामले की रिपोर्ट डीएम शाहजहांपुर को भेजी।
गैंगस्टर: डीएम के आदेश से अवगत कराया

जिलाधिकारी ने विनोद सिंह की सारी संपत्ति कुर्क करने के आदेश जारी कर दिए। इसके बाद शुक्रवार को कांठ थाना प्रभारी जयशंकर सिंह शाहजहांपुर से कुर्की आदेश को लेकर शुक्रवार को बीसलपुर पहुंचे। उन्होंने उपजिलाधिकारी सचिन राजपूत से मुलाकात कर शाहजहांपुर डीएम के आदेश से अवगत कराया।
उसके बाद कांठ थाना प्रभारी ने एसडीएम, सीओ और कोतवाल बीसलपुर पुलिस के साथ उपजिलाधिकारी की मौजूदगी में विनोद ठाकुर के मोहल्ला हबीबुल्ला खां जनूबी स्थित दो मकान, चौसरपडिय़ा स्थित तीन भूखंड और आठ वाहनों को कुर्क कर दिया।
भूखंडों पर झंडी लगा दी
कुर्क वाहनों को वहां पर मौजूद उपसंभागीय परिवहन अधिकारी वीरेंद्र कुमार की सुपुर्दगी में दे दिए। पुलिस ने दोनों मकानों से घर वालों को बाहर निकालकर उनमें ताला लगा दिया। भूखंडों पर भी झंडी लगा दी। कुर्क मकानों पर कुर्क किए जाने संबंधी आदेश भी चस्पा कर दिया गया है। अचानक हुए घटनाक्रम के बाद वहां काफी भीड़ एकत्र हो गई