Petrol-Diesel: देश में आम लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है इससे पहले ही केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती करके आम आदमी को एक बड़ी राहत दी है. सरकार के इस फैसले से सबसे ज्यादा राहत लक्षद्वीप के लोगो को मिली क्योंकि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में सबसे ज्यादा कटौती लक्षद्वीप में की गई है.
लक्षद्वीप में एंड्रोट और कल्पेनी द्वीप के लिए 15.3 रुपये प्रति लीटर,कावारत्ती और मिनिकॉय के लिए 5.2 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती की गई है.इस कटौती से पूरे लक्षद्वीप में पेट्रोल 100.75 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.71 रुपये प्रति लीटर हो गया है.पेट्रोल और डीजल के दाम में ये कटौती आज से लागू हो गई है.बीते दिन केंद्र सरकार ने पूरे देश में पेट्रोल और डीजल के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी.ये फैसला चुनाव आयोग के लोकसभा चुनाव की तारीख ऐलान से ठीक पहले लिया गया है।
read more: 26 मार्च से पहले खरीदें कोई Apple डिवाइस Vijay Sales ने किया जबरदस्त ऑफर का ऐलान
केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने दी जानकारी
केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा,पेट्रोल और डीजल के दाम में 2 रुपये कम करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि,करोड़ों भारतीयों के अपने परिवार का हित और सुविधा सदैव उनका लक्ष्य है.वहीं लक्षद्वीप में पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती को लेकर कहा कि,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ऐसे नेता है,जिन्होंने लक्षद्वीप वासियों को अपना परिवार माना है।
चुनाव की तारीखों से पहले ऐलान
केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल-डीजल की कीमत में कटौती की घोषणा चुनाव आयोग द्वारा तारीखों के ऐलान से पहले किया गया है.केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोशल मीडिया पर लक्षद्वीप के लोगों को परिवार मानने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की.पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने कीमत में कटौती की पुष्टि की है.इसका कारण लक्षद्वीप द्वीप समूह के डिपो में पूंजीगत व्यय की वसूली के लिए ईंधन की कीमतों में शामिल 6.90 रुपये प्रति लीटर शुल्क को हटाना बताया.ये शुल्क 3 साल से लगा हुआ था लेकिन अब पूंजी वसूली पूरी होने के बाद इसे हटा दिया गया है।
देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
नई दिल्ली में अब पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये प्रति लीटर है, जबकि मुंबई में 104.21 रुपये, कोलकाता में 103.94 रुपये और चेन्नई में 100.75 रुपये प्रति लीटर है।
read more: लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही सपा ने जारी की उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट