Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही है. उनकी गिरफ्तारी के बाद से राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई है. ईडी द्वारा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने पर तमाम नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है. आप कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन कर रहे है. इसी बीच सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे, कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले, AAP सांसद संदीप पाठक और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह समेत कई नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
read more: IPL का शुरू हुआ रोमांच,CSK-RCB के बीच होगी भिड़ंत,जानें कौन किस पर है भारी
सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे क्या बोले?
बताते चले कि सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कहा, “अरविंद केजरीवाल, जिसने मेरे साथ काम किया और शराब के खिलाफ हमने आवाज़ उठाई थी, वो आज शराब नीति बना रहे हैं…इसका मुझे दुख हुआ…उनकी गिरफ्तारी उनकी कृति के कारण हुई है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, “ये लोकतांत्रिक के लिए खतरा है..कांग्रेस के पूरे खाते को फ्रीज किया गया है कि कांग्रेस पार्टी चुनाव में लड़े ही नहीं। ये भूमिका लेकर जिस तरह से बीजेपी राजनीति कर रही है वो लोकतांत्रिक के लिए खतरा है।लोकतांत्रिक की व्यवस्था को बचाना देश के हर नागरिक का दायित्व बनता है। ऐसे तानाशाह सरकार (बीजेपी की सरकार) जो देश में बैठी है उस सरकार को परास्त करना ही जनता की भूमिका होनी चाहिए।”
AAP सांसद संदीप पाठक ने क्या कहा?
इसी कड़ी में आगे अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर AAP सांसद संदीप पाठक ने कहा, “हमने विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया था। कल रात से ही पार्टी नेताओं को नजरबंद करना शुरु कर दिया था। आज सौरभ जी और आतिशी जी को हिरासत में लिया गया है। दिल्ली की जनता अपने वोट से जवाब देगी…”कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, “अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करके सरकार ने उदाहरण दे दिया है कि सरकार बदलने पर कोई भी मुख्यमंत्री चुनकर आ जाए, वो गिरफ्तार हो सकता है…”
सीएम ममता ने क्या कहा?
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की निंदा की है. उनका कहना है कि INDIA गठबंधन के नेता आज चुनाव आयोग से मिलकर ‘जानबूझकर निशाना बनाने’ और ‘विपक्षी नेताओं की गिरफ्तारी’ के खिलाफ आपत्ति जताएंगे.
read more: Delhi शराब नीति घोटाले में के.कविता को झटका,SC ने जमानत देने से किया इनकार