Mathura Loksabha Seat News : लोकसभा चुनाव 2024 का महासमर चल रहा है। जहां राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज नेता कड़ी धूप में रैली और जनसभा कर रहे हैं। वहीं गर्मी के साथ सियासी तापमान भी उफान पर है। अब जनता जनार्दन निर्णायक भूमिका में आ गई है। बीते दिन 21 राज्यों में कुल 102 सीटों पर मतदान हुए है। अब दूसरे चरण के मतदान से पहले सभी राजनीतिक दल अपने सियासी मोर्चों पर तैनात हो चुके है।

बात करते है भगवान कृष्ण की नगरी के रूप में पहचान रखने वाली मथुरा लोकसभा सीट उत्तर प्रदेश के हाई प्रोफाइल सीटों में शामिल है।जहां पर चुनाव प्रसार हर रोज दिलचस्प होता जा रहा है। भाजपा उम्मीदवार ड्रीम गर्ल के नाम से मशहूर फिल्मी अभिनेत्री हेमा मालिनी इस सीट को लेकर प्रचार में जुट चुकी हैं, तो वहीं उनके समर्थन में भाजपा के दिग्गज नेता केंद्रीय गृह मंत्री और RLD प्रमुख जयंत चौधरी जनसभा को संबोधित किया।
Read more : मोदी सरकार के 3 कानूनों की CJI ने की तारीफ…बोले-बदलाव के लिए तैयार है भारत
“15 साल बाद मैं इनके लिए प्रचार करने आया हूं…”

देश में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं। राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। नेता और उम्मीदवार क्षेत्र में रैली और जनसभा कर रहे हैं। ऐसे में RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने हेमा मालिनी समर्थन में उत्तर प्रदेश के मथुरा में सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कहा, “… मैं भी बचपन से हेमा मालिनी जी का फैन था फिर हेमा जी 2009 में मेरे चुनाव प्रचार में आईं, मुझे नहीं पता था कि हम फिर आमने-सामने चुनाव लड़ेंगे। 15 साल हो गए तो अगर मेरी और हेमा जी की कोई फिल्म बनती तो उसका टाइटल होता ’15 साल बाद’ क्योंकि आज फिर से 15 साल बाद मैं इनके लिए प्रचार करने आया हूं…”
Read more :लालू परिवार पर सीएम का बड़ा हमला,बोले-“इतने बच्चे कोई पैदा करता है”
“राहुल गांधी हैं जो मुंह में चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए”

इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी रैली को संबोधित करते हुए कहा, “…एक तरफ आपके पास एक गरीब परिवार का बेटा नरेंद्र मोदी है, दूसरी तरफ आपके पास राहुल गांधी हैं जो मुंह में चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए। एक तरफ आपके पास कांग्रेस है जिसने 12 लाख करोड़ रुपए के घोटाले किए हैं और आपके पास समाजवादी पार्टी है और दूसरी तरफ आपके पास नरेंद्र मोदी हैं जो 23 साल से गुजरात के मुख्यमंत्री हैं, जिनके खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है। एक तरफ आपके पास राहुल गांधी हैं जो गर्मी का मौसम शुरू होते ही देश छोड़ देते हैं और छुट्टियों के लिए थाईलैंड में एक निजी द्वीप किराए पर ले लेते हैं, दूसरी तरफ आपके पास नरेंद्र मोदी हैं जो दिवाली पर भी छुट्टी नहीं लेते… “