Ananya Panday: बॉलीवुड एक्ट्रेस और अभिनेता चंकी पाण्डेय की बेटी अनन्या पाण्डेय अक्सर अपनी फिल्मों और ब्यूटी के चलते सुर्खियों में बनी रहती है. इतना ही नहीं अभिनेत्री अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी खूब चर्चा में रहती हैं.पिछले कुछ समय से एक्ट्रेस का नाम अभिनेता आदित्य रॉय कपूर से जोड़ा जा रहा था लेकिन एक्ट्रेस ने कभी इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया.हाल ही में दोनों के अलग होने की खबरें सामने आ रही हैं।
Read More: जेल से रिहाई के बाद CM केजरीवाल ने लिया हनुमान जी का आशीर्वाद,अब करेंगे चुनावी रणनीति पर काम
5 सालों में एक्ट्रेस ने अलग-अलग फिल्मों में काम किया

अभिनेत्री अनन्या पाण्डेय ने अपने करियर की शुरुआत साल 2019 में करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2’ के साथ की थी.बीते 5 सालों में एक्ट्रेस ने अलग-अलग फिल्मों में काम किया.हाल ही में एक्ट्रेस अनन्या पाण्डेय अपनी रिलेशनशिप को लेकर लाइमलाइट में है। दरअसल, दोनों अनन्या पाण्डेय और आदित्य रॉय कपूर काफी समय से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में रहने को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे. हलांकि दोनों ही इन खबरों पर चुप्पी साधे हुए थे,लेकिन उनकी ओर से दिए गए इशारे काफी थे इस बात को सही साबित करने के लिए.बता दें कि,कई दिनों से उनके ब्रेकअप की खबरें सामने आ रही हैं.इन सुर्ख़ियों के बीच एक्ट्रेस अनन्या पाण्डेय ने किसी और एक्टर को लेकर कुछ ऐसा कहा जो उनके फैंस को हैरान कर सकता है।
किस एक्टर को देख अनन्या हुई हैरान?

आपको बता दें कि,करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2’ आज से ठीक 5 साल पहले 10 मई को रिलीज़ हुई थी.मूवी में लीड रोल में अनन्या पाण्डेय,टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया थी.इस फिल्म में जाने माने हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ ने भी छोटा सा किरदार अदा किया था.अभिनेत्री ने ये भी बताया कि,वो विल स्मिथ को देख कर शॉक्ड रह गई थी.अनन्या ने आईडीवा को इंटरव्यू देते हुए बताया कि,जैसे ही उन्हें विल स्मिथ के आने की न्यूज मिली वो हैरान रह गई थी और सेट पर बाकी सब भी शॉक में थे।
Read More: Abdu Rozik ने की सगाई,शेयर की इंगेजमेंट की तस्वीरें,जानें कब होगी शादी ?
विल स्मिथ पर अनन्या ने ये कहा
एक्ट्रेस अनन्या पांडेय ने विल स्मिथ को लेकर बताया कि,वो बहुत ही चिल्ड और रिलैक्स पर्सन हैं.अनन्या कहती हैं कि,जब उन्होंने विल स्मिथ को पहली बार देखा तो वो अपनी नजरें उन पर से हटा नहीं पा रही और ना ही कुछ बोल पा रही थी.वो बस उन्हें एक टुक देखे जा रही थी।
एक्ट्रेस के आने वाले प्रोजेक्ट

अनन्या पाण्डेय की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो उन्हें सी शंकरन की फिल्म में देखा जाएगा.इस फिल्म में वो अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन पर नजर आएंगी.बता दें कि वो आने वाली फिल्म ‘बैड न्यूज़’ में कैमियो करते भी देखी जा सकती है।
Read More: एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत..सनकी युवक ने मां,पत्नी और बच्चों की ली जान फिर खुद को..