Arvind Kejriwal: दिल्ली आबकारी नीति घोटाले मामले में बीते दिन सीएम केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई. ये दिन अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं-कार्यकर्ताओं के लिए किसी शुभ दिन से कम नहीं था. कल ही उन्हें कोर्ट से जमानत मिली और शाम को वो तिहाड़ जेल से बाहर आ गए. जेल से बाहर आते ही पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ परिजनों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान सीएम केजरीवाल ने अपने सभी समर्थकों को संबोधित भी किया.साथ ही उन्होंने आगे के प्लान के बारे में भी बताया.
Read More: Abdu Rozik ने की सगाई,शेयर की इंगेजमेंट की तस्वीरें,जानें कब होगी शादी ?
सीएम केजरीवाल ने हनुमान मंदिर में टेका माथा

सीएम केजरीवाल के बीते दिन बताए गए प्लान के अनुसार आज उन्होंने कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना की और हनुमानजी के आगे माथा टेका. बता दें कि केजरीवाल दोपहर 1 बजे आम आदमी पार्टी के ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इसके लिए पूरी तैयारियां कर ली गई है. आम आदमी पार्टी द्वारा कार्यालय के बाहर और अंदर बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं. पार्टी के ऑफिस में समर्थकों का जुटना शुरू हो गया है. केजरीवाल के स्वागत के लिए मंच पूरी तरह से तैयार कर लिया गया है. AAP नेताओं के साथ बैठने के लिए मंच पर कुर्सियां लगाई गई हैं.
मंदिर में केजरीवाल के साथ दिखे पंजाब के सीएम

बताते चले कि मंदिर में केजरीवाल के साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान भी दिखाई दिए. जिस समय केजरीवाल हनुमान मंदिर पहुंचे, उस समय वहां पर समर्थकों का भारी जमावड़ा लगा हुआ था, उनके आते ही कार्यकर्ताओं ने अरविंद केजरीवाल के समर्थन में नारेबाजी की.
पार्टी ने केजरीवाल की तारीफ करते हुए जारी किया गीत
अब सीएम केजरीवाल जेल से बाहर आ चुके है. ऐसे में अब आप अपनी चुनावी नरणनीति में बदलाव करती है या नहीं ये देखना होगा. पार्टी ने केजरीवाल की तारीफ करते हुए ‘बंदे में है दम’ शीर्षक से एक गीत भी जारी किया. बीते दिन जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा, दक्षिणी दिल्ली में रोड शो होगा. मैं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ रोड शो में हिस्सा लूंगा. आप ने दक्षिणी दिल्ली संसदीय क्षेत्र से सहीराम पहलवान को मैदान में उतारा है.
Read More: कौशाम्बी में ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’ का पोस्टर लगाकर ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार