कहते हैं कि माँ और उसके बच्चे का रिश्ता दुनिया का ऐसा रिश्ता है जिसके आगे सारे रिश्ते कम हैं एक माँ को तो अपने बच्चे का उस दिन से इंतजार रहता है जब से वो उसके गर्भ में आता है और अपने प्यार से 9 महीने उस बच्चे को सींचती हैं लेकिन अगर वही माँ अपने ही बच्चे की कीमत लगा दे उसका सौदा कर दे तो इस पर आप क्या कहेंगे? जी हां! एक ऐसा ही सौदा लगा उस बच्ची का जिसने दुनिया में अपने नन्हें कदम भी नहीं रखे थे उससे पहले ही उसकी बोली लगा दी गई। माँ के गर्भ में ही तय कर दिया गया कि,उसकी कीमत क्या होगी? सौदा भी किसी एक से नहीं बल्कि सात लोगों के साथ उसका ऑनलाइन मोलभाव किया और शर्त रखी गई कि,जिसकी बोली सबसे ऊंची होगी उसी को बच्ची मिलेगी।
रिश्तेदारों ने किया पुलिस को सूचित
इस मां ने उन सभी माँ और बच्चे के रिश्ते को शर्मसार कर दिया जिसे दुनिया में सबसे ऊंचा दर्जा मिलता है मगर महिला की ऐसी करतूत की शिकायत वक्त रहते ही पुलिस को मिल गयी।इस दिल दहला देने वाले मामले का खुलासा उस समय हुआ जब महिला के एक रिश्तेदार ने समय रहते पुलिस को खबर दे दी फिर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद पूछताछ पर महिला ने अपना गुनाह कबूलते हुए पूरी कहानी बताई कि, कैसे उसने गर्भ में पल रहे बच्चे की बोली लगाई महिला ने बताया 21 साल की महिला ने प्रसव पीड़ा शुरू होने से पहले ही कई लोगों से ऑनलाइन बातचीत शुरू कर दी थी और बच्चे के लिए एडवांस के तौर पर 150 डॉलर (करीब 12 हजार रुपये) की डिमांड रखी।
सबसे ज्यादा जिसकी बोली बच्ची उसकी!
महिला ने ये भी बताया कि,नीलामी की कुछ शर्ते रखी थी जैसे सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले को ही वह अपनी बेटी देगी।महिला के रिश्तेदार ने पुलिस को बताया कि,उसने एक दिन उससे पूछा क्या वो किसी ऐसे किसी शख्स के बारे में जानता है जो बच्चे को गोद लेना चाहता है।रिश्तेदार उसकी मदद करने को तैयार हो गया क्योंकि वह नहीं चाहता था कि बच्चा किसी अनाथालय में जाए।
Read More: Dollar VS Rupee: डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया में आयी गिरावट, जानिए क्या होगा ‘ट्रम्प इफेक्ट’
सुनाई झूठी कहानी
रिश्तेदार ने बताया जब महिला ने बार-बार बच्चे के बदले में पैसे दिलाने की बात कही तो उसे शक हो गया मगर महिला ने उससे कहा वो अपना काम शुरू करना चाहती है और इसके लिए एक अपार्टमेंट लेना होगा साथ ही डोर टू डोर डिलीवरी के लिए एक सस्ती कार की भी जरूरत होगी कुछ पैसे उसके पास पहले से हैं बस थोड़े से पैसे की और जरूरत है साथ ही उसने वादा किया काम जमने के बाद वो अपनी बच्ची को वापस ले लेगी।
पोस्ट पर लिखी सारी बात
महिला के रिश्तेदार ने 22 सितंबर को फेसबुक पर एक पोस्ट डाली और इसमें सारी बातें लिखी फिर जब 24 सितंबर को महिला ने बच्ची को जन्म दिया और सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले ग्राहक का इंतजार करने के लिए हॉस्पिटल में ही रुकी रही मगर इस बीच रिश्तेदार ने पुलिस को इस घटनाक्रम के बारे में सब बताया।उसके बाद पुलिस ने जब महिला के फोन की जांच की तो पता लगा कि,उसने अपने रिश्तेदार की पोस्ट पर कमेंट करने वाले कई लोगों को सीधे मैसेज भेजे थे।
उनसे अस्पताल में मिलने के लिए कहा लेकिन जब उन लोगों ने महिला से कहा वो बच्ची के जन्म होने तक का इंतजार नहीं कर सकते साथ ही ये भी अगर सौदा करना है तो रकम पहले आकर देनी होगी साथ ही महिला ने कहा कि,वह 150 डॉलर से कम में सौदा नहीं करेगी।इस पर खरीदने वाले कपल ने जब कहा कि वो वकील के जरिए बच्ची को गोद लेना चाहते हैं तो महिला ने ऐसा करने से साफ इनकार कर दिया इस पर कपल ने कहा वो हॉस्पिटल पहुंचने के कुछ घंटे बाद रकम दे देंगे।
Read More: Dollar VS Rupee: डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया में आयी गिरावट, जानिए क्या होगा ‘ट्रम्प इफेक्ट’
आखिरकार महिला ने उन्हें यह कहते हुए ब्लॉक कर दिया कि,अगर उन लोगों के पास उसके बच्चे के लिए 200 डॉलर भी नहीं हैं तो फिर ये सौदा नहीं हो सकता।पुलिस की तफ्तीश में इस बात का भी पता चला कि,टेक्सास के ह्यूस्टन की ये महिला अपनी बच्ची के लिए 7 माता-पिता के साथ पैसे के बारे में बातचीत कर चुकी थी।जुनिपर ब्रायसन नाम की इस महिला के ऊपर पुलिस ने बच्चों की खरीद-फरोख्त का केस दर्ज किया है फिलहाल जुनिपर हैरिस काउंटी जेल में बंद है। 7 नवंबर को उसके मामले पर अगली सुनवाई होगी।