Allahabad University Recruitment 2024: अगर आप शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे है। और सरकारी नौकरी की तालाश में जुटे है। नौकरी की तालाश कर रहे युवाओं के लिए यह सुनहरा अवसर है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय (AU) में असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोशिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के 342 पदों पर भर्ती निकाली है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय (AU) ने इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। Allahabad University Recruitment 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 दिसंबर से शुरु हो चुकी है। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 जनवरी 2023 है। योग्य और इच्छुक पुरुष/ महिला उम्मीदवार (AU) की ऑफिशियल वेबसाइट allduniv.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवदेन कर सकेंगे।
Read More: दिल्ली-एनसीआर को लगा महंगाई का झटका…
पद
- असिस्टेंट प्रोफेसर – 147 पद,
- एसोशिएट प्रोफेसर- 130 पद
- प्रोफेसर – 65 पद
शैक्षिक – योग्यता
इलाहाबाद विश्वविद्यालय (AU) में निकलें पदों पर भर्ती के लिए पद के अनुसार अलग- अलग योग्यता निर्धारित की है।
असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में पीजी डिग्री न्यूनतम 55% अंको के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके साथ ही उसी विषय में राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET) पास होना चाहिए। यूजीसी अधिनियमों 2018 के अनुसार पीएचडी किए उम्मीदवारो के लिए यूसीजी नेट अनिवार्य नही है।
एसोशिएट प्रोफेसर पद के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में पीएचडी होना चाहिए। इसके साथ ही 8 साल का टीचिंग अनुभव भी होना चाहिए।
प्रोफेसर पद पर उम्मीदवारो के पास कम से कम 10 साल का टीचिंग अनुभव होना चाहिए।
आवेदन – शुल्क
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में निकली भर्ती में सामान्य /ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारो को 2000 रुपये आवेदन- शुल्क देय होगा। एससी/एसटी उम्मीदवारो को 1000 रुपये और दिव्यांग उम्मीदवारो को 100 रुपये आवेदन- शुल्क का भुगतान करना होगा, वहीं, इन पदों के लिए वर्ष 2021 में आवेदन किए उम्मीदवारों को 1000 रुपए (एससी/एसटी के लिए 500 रुपए और दिव्यांगों के लिए 100 रुपए) फीस भरना होगी।
Read More: संसद सुरक्षा के आरोपियों की कुंडली खंगालने में जुटी 5 राज्यों की पुलिस
चयन – प्रक्रिया
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में निकले पदों पर उम्मीदवारो का चयन तीन चरणों के माध्यम से होगा। मेडिकल परीक्षण (medical tests), दस्तावेज सत्यापन (document verification), साक्षात्कार (Interview) के माध्यम से किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार आवेदन करने से पहले AU की ऑफिशियल बेवसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लें।
- ऑफिशियल वेबसाइट allduniv.ac.in पर जाएं।
- होम पेज ओपन होने के बाद करियर विकल्प को चुने और लेटेस्ट जॉब का सिलेक्शन करें।
- सभी डिटेल्स दर्ज करने के बाद फॉर्म सबमिट कर दें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज और फोटो अपलोड करें।
- आगे की जरूरत के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर रखें।