- डर से ललित ने जलाए मोबाइल फोन
संसद की सुरक्षा में चूक मामले में मास्टरमाइंड ललित झा ने दिल्ली के कर्तव्यपथ थाने में सरेंडर कर दिया है.इस दौरान पुलिस की पूछताछ में ललित ने बताया कि,कुचामन में वो अपने दोस्त महेश से मिला जहां उसने उसे रहने के लिए कमरा दिया था.महेश से वो फेसबुक के जरिए मिला था.राजस्थान के कुचामन से भागने के बाद ललित ने अहम सबूत मिटाने की कोशिश की थी इसके लिए उसने अपने सहयोगियों अन्य आरोपियों के मोबाइल फोन जला दिए थे ताकि पुलिस के हाथों कोई सुराग न लगने पाए.घटना से पहले चारों आरोपियों ने अपने-अपने मोबाइल फोन ललित को दे दिए थे।
Read more : भजनलाल शर्मा अपने बर्थडे के दिन लेंगे CM पद की शपथ, शामिल होंगे कई वरिष्ठ नेता..

Read more : DRDO Recruitment 2023: ऑफिसर पदों पर निकली वैकेंसी, जानें कैसे करें आवेदन
ललित झा ने किया आत्मसमर्पण

बताया जा रहा है कि,संसद में शीतकालीन सत्र के दौरान हंगामा करने का मास्टरमाइंड ललित झा ही है जिसने सभी आरोपियों के साथ मिलकर इसकी साजिश रची थी.पूछताछ के दौरान ललित ने पुलिस को बताया कि,संसद में घटना के दौरान वो भी वहां मौजूद था.वो दर्शक दीर्घा में गए अपने साथियों का वीडियो बना रहा था।
Read more : JNU Recruitment 2023: प्रोफेसर पदों पर निकली वैंकेसी, ऐसे करें आवेदन
4 आरोपियों की पुलिस को मिली 7 दिनों की रिमांड

वहीं पुलिस का कहना है कि,ललित के पास से अगर सभी आरोपियों के मोबाइल फोन बरामद हो जाते हैं तो उससे अहम सुराग हाथ लग सकते हैं उसने फोन जलाया है या नहीं इसकी भी तफ्तीश की जा रही है क्योंकि जांच में बाधा डालने के लिए ललित ये झूठ भी बोल सकता है.पकड़े गए चारों आरोपियों की दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट से पुलिस को 7 दिनों की रिमांड मिली है.रिमांड में पुलिस इन आरोपियों से और कई सवालों का पूछताछ करेगी जिससे इनकी साजिश का पर्दाफाश करने में पुलिस को मदद मिलेगी।
Read more : लौह पुरुष वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर PM मोदी सहित इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
विपक्षी सांसदों का सदन में हंगामा जारी

इस बीच संसद में हुई सुरक्षा चूक मामले में विपक्षी सांसदों की ओर से सदन में लगातार हंगामा जारी है.विपक्षी सांसदों की मांग है कि,इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्री सदन में आकर अपना बयान दर्ज कराएं क्योंकि ये ना सिर्फ सदन की सुरक्षा बल्कि देश की सुरक्षा का मामला है और देश की सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्रीय गृह मंत्री की है इस पर वो अपना बयान दें।
सोनिया गांधी ने निलंबित सांसदों से की बात
केंद्रीय मंत्री प्रह्रलाद जोशी का कहना है कि,लोकसभा अध्यक्ष ने सर्वदलीय बैठक बुलाकर जो भी आदेश दिए हैं उस आदेश का सरकार पालन कर रही है,मामला कोर्ट में है इसकी उच्च स्तरीय जांच चल रही है.ये संवेदनशील मामला है विपक्ष को इस बात को समझना चाहिए।कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज संसद से निलंबित किए गए सांसदों से मुलाकात की है जब वो संसद भवन के मकर द्वार पर धरना दे रहे थे।

फिलहाल दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने संसद सुरक्षा उल्लंघन मामले में चारों आरोपियों को 7 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.चारों आरोपियों मनोरंजन डी,सागर शर्मा,अमोल धनराज शिंदे और नीलम देवी के इस घटना के मकसद का पता लगाने के लिए कोर्ट ने पुलिस अधिकारियों को मुंबई,मैसूर और लखनऊ जाने की अनुमति दे दी है।