अलीगढ़ संवाददाता- नितेश महेश्वरी
Aligarh: उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर उस वक्त सामने आई हैं। मथुरा के कोकिला वन शनिदेव मंदिर में दर्शन करने गए पांच दोस्त देर रात कार में सवार होकर अपने घर अलीगढ़ वापस लौट रहे थे। तभी देर रात सड़क दुर्घटना में कार सवार तीन दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो दोस्त जिंदगी और मौत के भी अस्पताल के बिस्तर पर झूल रहे हैं। एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही इलाके की पुलिस समेत मृतक युवकों के परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए।
जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों मुर्तकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तो वहीं दोनों घायल युवकों को मथुरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां घायलों का उपचार जारी है। तो वही मृतक युवक के भाई के द्वारा बताया गया कि घायल में भी एक युवक ने दम तोड़ दिया है। इस दर्दनाक हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। तो वही मौके पर मौजूद पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने के साथ ही जांच में जुटी हुई है।
शनिदेव को दर्शन करने गए थे युवक
वही दर्दनाक सड़क हादसे को लेकर थाना बन्नादेवी क्षेत्र के सारसौल निवासी मृतक युवक के भाई शरद बंसल का कहना है कि उसका भाई निशित बंसल अपने दोस्त आलोक दयाल,आकाश तोमर सहित क्वार्सी क्षेत्र निवासी दो और अन्य दोस्तों के साथ शुक्रवार को करीब 11:00 बजे अलीगढ़ से मथुरा के कोकिलावन शनिदेव मंदिर में दर्शन करने के लिए गए थे। बताया जा रहा है कि पांचो दोस्त शनि देव मंदिर में दर्शन करने के बाद देर रात अपनी कर में सवार होकर मथुरा के रास्ते अपने घर अलीगढ़ वापस लौट रहे थे। इस दौरान उनकी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई।
कार हुई अनियंत्रित, हुआ सड़क हादसा
जिसके चलते कार चला रहा युवक कार की रफ्तार पर नियंत्रण खो बैठा और उसके बाद तेज रफ्तार कर अनियंत्रित होकर दर्दनाक सड़क हादसे का शिकार हो गई। वहीं अलीगढ़ मथुरा इगलास रोड पर देर रात दर्दनाक सड़क हादसा होता हुआ देख सड़क पर गुजरने वाले वाहन स्वामियों के वाहनों की रफ्तार के पहिए थम गए। और लोग अपने अपने वाहन सड़क किनारे खड़े कर मौके पर पहुंच गए। एक्सीडेंट की सूचना पुलिस को दी गई। एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से एक्सीडेंट के बाद कार के अंदर फंसे सभी पांचों युवकों को घंटे की मशक्कत के बाद कार से बाहर निकल गया। लेकिन तब तक हादसे में निशित बंसल, आलोक दयाल, आकाश तोमर की मौके पर ही मौत हो गई।
read more: Asia Cup 2023: फाइनल का महा – मुकाबला आज, भारत और श्रीलंका भिडेंगी आमने – सामने
read more: शिक्षण संस्थानों के बाहर नशा बेचने वालों के खिलाफ हाईकोर्ट सख्त…
सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस
इसके साथ ही कार में सवार दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। एक्सीडेंट की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा देर रात ही एक्सीडेंट में मौत के शिकार हुए युवकों के परिवार के लोगों को उनकी मौत की खबर दी गई। एक्सीडेंट में तीन दोस्तों की मौत की खबर मिलते ही उनके परिवारों में चीख पुकार ओर कोहराम मच गया। जिसके बाद पुलिस के द्वारा एक्सीडेंट में घायल दोनों युवकों को उपचार के लिए मथुरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। तो वहीं सूचना मिलते ही मृतक युवकों के परिवार के लोग देर रात घटनास्थल पर पहुंच गए।
परिजन जहां अपने-अपने बेटे की खून से लथपथ लाश को देख परिवार के लोगों की आंखों से निकल रहे। आंसू रोकने का नाम नहीं ले रहे थे। पुलिस ने तीनों युवकों के शवों का पंचायतनामा भरकर डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तो वही सूचना मिल रही है कि अस्पताल में घायल दो युवकों में एक युवक की मौत हो गई है। दर्दनाक हादसे के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने के साथ ही कार्रवाई करने में जुटी हुई है