Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र (Maharashtra) विधानसभा चुनाव के लिए सभी दल सक्रिय हो गए है. सभी दलों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरु कर दी है. इसी के मद्देनजर राज्य की प्रमुख पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर रही हैं. इस बीच, समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव सीट बंटवारे के मुद्दे पर महाविकास अघाड़ी (MVA) से नाराज दिखाई दे रहे हैं. अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने साफ कहा है कि राजनीति में त्याग के लिए कोई जगह नहीं होती और सपा अपनी मांगों को लेकर दृढ़ है. उन्होंने बयान में कहा कि महाराष्ट्र में सीटों का बंटवारा सपा के प्रदेश अध्यक्ष तय करेंगे.
Read More: Dhanteras 2024: धनतेरस पर सोना खरीदने का बना रहे प्लान? तो जान ले खरीददारी का शुभ मुहूर्त
‘हम गठबंधन में बने रहने की पूरी कोशिश करेंगे’
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा, “हम गठबंधन में बने रहने की पूरी कोशिश करेंगे, लेकिन अगर महाविकास अघाड़ी हमें उचित स्थान नहीं देती है, तो हम उन सीटों पर चुनाव लड़ेंगे जहां हमारा वोट बैंक मजबूत है या संगठन सक्रिय है. हम ऐसी सीटों पर प्रत्याशी खड़ा करेंगे जो गठबंधन को नुकसान नहीं पहुंचाएंगी.”
कांग्रेस द्वारा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा से सपा को झटका
आपको बता दे कि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का यह बयान ऐसे समय में आया है जब महाविकास अघाड़ी में शामिल कांग्रेस ने उन तीन सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है जिन पर सपा का दावा था. कांग्रेस के इस कदम को सपा के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है और इससे दोनों दलों के बीच तनाव बढ़ गया है. इस घटनाक्रम के बाद सपा प्रमुख ने सार्वजनिक रूप से नाराजगी जताई है और महाविकास अघाड़ी को अपनी स्थिति स्पष्ट करने की चेतावनी दी है.
सपा नेता अबू आजमी ने भी उठाए सवाल
महाराष्ट्र (Maharashtra) सपा के अध्यक्ष अबू आजमी ने भी सीट बंटवारे में देरी को लेकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि सीटों का बंटवारा पहले ही हो जाना चाहिए था. उन्होंने महाविकास अघाड़ी की जीत की इच्छा जताई, लेकिन उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सपा गठबंधन में रहते हुए सीटों पर अपना हक चाहती है. अबू आजमी ने कहा, “हम गठबंधन के प्रति वफादार हैं, लेकिन हमें अगर पांच सीटें नहीं मिलेंगी तो हम 25 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं.”
Read More: प्रसिद्ध लोक गायिका Sharda Sinha की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली एम्स में भर्ती