- आँख में मिर्च पाउडर डालकर रुपये का बैग लेकर फरार
- लोगों को जुटता देख बैग फेंक भाग निकले थे ओरापी
लखनऊ संवाददाता- मोहम्मद कलीम
लखनऊ। मड़ियांव पुलिस ने अमूल दूध के कलेक्शन एजेंट के साथ लूट के प्रयास के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियो के पास से तमंचा, कारतूस और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है।
मड़ियांव के नौबस्ता खुर्द निवासी रतन शुक्ला अमूल दूध कलेक्शन करते हैं। रतन ने मुकदमा दर्ज कराया था कि बीते 28 नवंबर को वह बाइक से दूध कलेक्शन का 2.39 लाख आईआईएम रोड बैंक में जमा करने जा रहे थे। भिठौली के पास सामने एक व्यक्ति आ गया, उन्होंने बाइक रोकी तब तक दूसरे ने मिर्च पाउडर आंखों में डाल दिया और रुपये से भरा बैग छीन लिया, उनकी चीख पुकार पर आस-पास के लोगों को आता देखकर आरोपित बैग फेंककर भाग निकले थे।
रेकी कर लूट की बनाई योजना
इंस्पेक्टर मड़ियांव शिवानंद मिश्रा के मुताबिक जानकीपुरम निवासी मो. हारुन, अम्बेडकर नगर टाण्डा निवासी मो. शाहिल, मो अरमान और शोएब को गिरफ्तार कर लिया गया है। सभी वायरिंग का काम करते हैं। पूछताछ में सरगना मो हारून ने बताया कि रतन की रेकी कर लूट की योजना बनाई थी। उसे मालूम था कि रतन के पास से अच्छी खासी रकम मिल सकती है। लूट के लिए अम्बेडकरनगर से साथियों को बुलाया था।