छिन्दवाड़ा सवांददाता- अरविंद वर्मा
छिन्दवाड़ाः मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान संपन्न हो गया। विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प के मार्ग निर्देशन में मतदान संपन्न होने के बाद शाम से मतदान दलों की वापसी का सिलसिला प्रारंभ हो गया था। सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों से मतदान दल वापस होकर शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय छिंदवाड़ा में बनाए गए वापसी स्थल पर पहुंचे। सभी विधानसभा की मतदान उपरांत ईवीएम रखने के लिए यहीं अलग-अलग स्ट्रांग रूम बनाये गए हैं।
छिंदवाड़ा/पांढुर्णा जिले की सभी सातों विधानसभाओं के मतदान दलों ने वापस आकर इसी स्ट्रांग रूम में मतदान सामग्री जमा की । मतदान दलों की शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय छिंदवाड़ा में वापसी पर प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में उनका भव्य स्वागत किया गया। रंग-बिरंगी रोशनी के बीच, तिलक लगाकर और पुष्प माला पहनाकर उनका आत्मीय अभिनंदन किया गया। खुशी के प्रतीक गुब्बारों को हवा में छोड़ा गया और आतिशबाजी कर प्रसन्नता प्रकट की गई ।
Read More: शहीद डीएसपी ने आखिरी विडियो कॉल में कहा- “मुझे नहीं लगता कि मैं बच पाऊंगा, हमारे बेटे का ख्याल रखना”
प्रवेश के लिए बनाए गए अलग- अलग रुट
उल्लेखनीय है कि एक साथ सातों विधानसभा क्षेत्रों से 1934 मतदान दलों की वापसी व्यवस्थित और सुविधाजनक हो इसके लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प के निर्देशन में कलर कोडिंग का नवाचार किया गया है। इसके तहत प्रवेश के लिए अलग-अलग रूट बनाने के साथ ही हर विधानसभा के एंट्री गेट को अलग-अलग कलर और नंबरिंग अलॉट की गई है । हर विधानसभा की सहयोगी टीम भी विधानसभा के गेट के साथ उसी कलर कोडिंग की जैकेट पहने हुए मौजूद थीं। मतदान दल वापसी के लिए सहयोगी टीम में एनजीओ और एनएसएस के युवा भी शामिल किए गए।
Read More: बीजेपी सांसद संघमित्रा को युवक ने बताया अपनी पत्नी, तालाक दिए बिना दूसरी शादी करने का लगाया आरोप
जिला निर्वाचन अधिकारी ने दी जानकारी
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प ने बताया कि मुख्य प्रवेश द्वार क्रमांक-एक से विधानसभा छिंदवाड़ा, चौरई और पांढुर्णा के मतदान दल वापस हुए। इसके बाद अगले प्रवेश द्वार में विधानसभा छिंदवाड़ा के लिए येलो गेट, चौरई के लिए व्हाइट गेट और पांढुर्णा के लिए बनाए गए पिंक गेट से अपने-अपने वापसी स्थल पर पहुंचे । मुख्य प्रवेश द्वार क्रमांक-2 से विधानसभा परासिया और सौंसर के मतदान दल प्रवेश करके आगे परासिया के लिए बनाए गए नेवी ब्लू गेट व सौंसर के ऑरेंज गेट से अपने अगले पड़ाव पर पहुंचें। इसी तरह मुख्य प्रवेश गेट क्रमांक-3 से विधानसभा जुन्नारदेव और अमरवाड़ा के मतदान दलों ने प्रवेश किया। इसके बाद जुन्नारदेव के स्काय ब्लू और अमरवाड़ा के ग्रीन गेट से सामग्री वापसी कक्ष तक पहुंचें।