Revanth Reddy Telangana News : पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके है। मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने अपनी जीत का परचम लहराया है। वहीं कांग्रेस ने तेलंगाना में कांग्रेस ने जीत हासिल की है। सभी राज्यों के चुनावी नतीजे सामने आने के बाद से अब सभी की नजरें हर राज्य के सीएम पर टिकी हुई है। वहीं अगर हम बात करें तेलंगाना के की यहां को CM को बनेगा। तेलंगाना के CM की घोषण कर दी गई है। रेवंत रेड्डी को मंगलवार को विधायक दल का नेता बनाने का फैसला किया गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने तेलंगाना में CM पद के लिए रेवंत रेड्डी को अपनी पसंद के रूप में चुना है।
Read more : BCCI ने दी 5 क्रिकेटरों को बधाई,एक ही दिन मनाने जा रहे अपना जन्मदिन
वहीं तेलंगाना में CM पद के लिए रेवंत रेड्डी को अपनी पसंद के रूप में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने चुना है।इस दौरान दक्षिणी राज्य के लिए कांग्रेस विधायक दल के नेता को चुनने के लिए पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा बुलाई गई उच्च स्तरीय बैठक के दौरान राहुल गांधी ने रेवंत रेड्डी को अपनी पसंद बताया है।
Read more : Ashok Gehlot के ओएसडी का दावा,बगावत के वक्त Sachin Pilot का फोन हुआ था ट्रैक
रेवंत रेड्डी को बताया अपनी पहली पसंद- राहुल गांधी
बता दे कि तेलंगना में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी राज्य के नए सीएम बनने जा रहे हैं। CM पद के रेवंत रेड्डी का नाम एलान होनो के बाद आज वो दिल्ली पहुंचे हैं, जहां पर उनकी मुलकात सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से हुई है। जिस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और रेवंत रेड्डी ने साथ कुछ तस्वीरे लि फिर राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए तेलंगाना का CM बनाने को लेकर बधाई दी है, साथ ही राहुल गांधी ने तेलंगाना में CM के तौर पर रेवंत रेड्डी को बताया अपनी पहली पसंद।
CM पद के लिए रेवंत रेड्डी के नाम की घोषणा ..
राज्य में जीत का पूरा श्रेय रेवंत रेड्डी दिया जा रहा है। यही वजह है कि सीएम पद के लिए रेवंत रेड्डी के नाम की घोषणा हुई है। रेवंत रेड्डी तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हैं। रेड्डी तेलंगाना में कांग्रेस के उन तीन लोकसभा सांसदों में शामिल हैं, जिन्होंने 2019 में जीत हासिल की थी। इस चुनाव में भी रेवंत तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के सामने कामारेड्डी विधानसभा सीट से चुनाव लड़े, हालांकि, बीजेपी उम्मीदवार ने दोनों को मात दे दी।