मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों में भाजपा को मिली जीत का असर शेयर बाजार का सेंसेक्स 1000 अंकों से ज्यादा चढ़ गया है। हाल ही में सोमवार को अडानी ग्रुप के शेयर बीजेपी की जीत के कारण उछले।

Adani Group Stocks: बीजेपी की जीत का असर मंगलवार को भी भारतीय शेयर बाजार में देखने को मिला। इस बीच सबसे ज्यादा तेजी अरबपति गौतम अडानी की कंपनियों के शेयरों में आई, जो 15 फीसदी तक उछल गए। लेकिन ये तेजी ऐसे ही नहीं है बल्कि इसके पीछे कुछ बड़ी वजहें भी हैं, जिनकी वजह से निवेशकों के सेंटिमेंट पर पॉजिटिव असर पड़ा है। बता दे कि बीते 48 घंटों में ही गौतम अडानी के लिए 4 गुड न्यूज आईं हैं, इनमें से एक बड़ी खबर अमेरिका से आई हैं।
अडानी के लिए क्या है 4 गुड न्यूज…
- चुनावी नतीजों ने किया सपोर्ट।
- हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर US का दावा।
- अडानी के शेयरों में जारी है तेजी।
- गौतम अडानी दुनिया के 16वें अमीर बने।
गौतम अडानी की दौलत में बढ़ोतरी…

अडानी ग्रुप के शेयरों में इजाफे की वजह से गौतम अडानी की दौलत में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर्स लिस्ट के अनुसार गौतम अडानी की दौलत में 3.8 बिलियन डॉलर यानी करीब 32 हजार करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है। हाल ही में गौतम अडानी की कुल दौलत 60.2 बिलियन डॉलर यानी 5 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा हो गई है। फोर्ब्स के अनुसार मौजूदा समय में अडानी दुनिया के 21वें सबसे अमीर कारोबारी हैं।
Read more: BCCI ने दी 5 क्रिकेटरों को बधाई,एक ही दिन मनाने जा रहे अपना जन्मदिन
निवेशकों को दो दिनों में होगा मोटा फायदा…

बता दे कि बाजार निवेशकों को दो दिनों में मोटा फायदा हो चुका है। निवेशकों का फायदा बीएसई के मार्केट कैप से जुड़ा हुआ होता है। एक दिसंबर को जब बाजार बंद हुआ था, तो बीएसई का मार्केट कैप 337 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा था, जो आज 346 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच चुका है। इसका मतलब है, कि निवेशकों को इन दो दिनों में 8.79 लाख करोड़ रुपए का फायदा हो चुका है। एक्सपर्ट की मानें तो दिसंबर खत्म होते—होते शेयर बाजार का मार्केट कैप 370 लाख करोड़ रुपए को भी पार कर सकता है।