लखनऊ संवाददाता : अखिलेश
लखनऊ : पारिवारिक कलह के चलते एक युवक ने फैजाबाद रोड स्थित इंदिरानहर में बुधवार रात पानी में छलांग लगा दी. करीब आठ से दस किलोमीटर तक वह पानी के तेज बहाव में बह गया, तभी वहां गस्त कर रहे पुलिसकर्मियों ने आवाज सुनकर युवक को पानी में डूबता देख उसे कड़ी मशक्कत के बाद पानी से बाहर निकाला और एंबुलेंस से उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस जांच में युवक की पहचान बाराबंकी के कृष्णानगर निवासी मिथुन जायसवाल के रूप में हुई है. बहरहाल, वह खतरे से बाहर है.
READ MORE : खाद्य मंत्री खाचरियावास के भतीजे ने होटल में तोड़फोड़, वीडियो वायरल…
आवाज सुनी पर दौड़े पुलिसकर्मी
दरअसल, बाराबंकी के आवास विकास कालोनी स्थित कृष्णा नगर नई बस्ती निवासी मिथुन जयसवाल पुत्र रमेश जायसवाल का अपने माता-पिता से लड़ाई-झगड़ा चल रहा था. बुधवार रात पारिवारिक कलह के चलते मिथुन आत्महत्या करने के लिए बीबीडी थाना क्षेत्र स्थित इंदिरानहर पहुंचा और पानी में छलांग लगा दी. इस दौरान वह पानी के तेज बहाव में बहता हुआ काफी दूर निकल गया, तभी वहां गस्त पर तैनात सब इंस्पेक्टर अमरेंद्र यादव, कांस्टेबल विजेंद्र सिंह व अयोध्या प्रसाद ने पानी में कूदने की आवाज सुनी तो उसे बचाने का प्रयास किया. इसके बाद पास में पड़े बांस की मदद से मिथुन को बाहर निकाला गया.
READ MORE : ‘योगी आदित्यनाथ ने किया शिक्षा का बेड़ा गर्क’ – संजय सिंह
पिछले काफी दिनों से चल रहा परेशान
पुलिस के मुताबिक, मिथुन की हालत अब स्थित है. उसके घर में पिछले कई दिनों से परिवारिक कलह चल रही थी. जिस वजह से उसने आत्मदाह करने का प्रयास किया. घटना से पहले उसकी घर में काफी बहस हुई थी. हालांकि अब मिथुन की हालत सकुशल है. पुलिस जांच में सामने आया कि उसके दो बेटे हैं.