Baramulla Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से आतंकी हमला हुआ। पुंछ में हुए हमले के बाद अब आतंकियों ने बारामूला जिले को अपना निशाना बनाया और एक रिटायर्ड एसएसपी की मस्जिद में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी। जिसके बाद से सनसनी फैल गई। सबसे चौंकाने वाली बात तो यह है कि ये हमला तब हुआ जब पुंछ में सेना सर्च ऑपरेशन चला रही है और आतंकियों की तलाश में जुटी हुई है।
read more: ताइवान में महसूस किए गए भूकंप के झटके, लोगों में मची अफरा तफरी
आतंकी गोली मारने के बाद मौके से फरार
पिछले कुछ दिनों से आतंकियों की हौसले काफी बुलंद नजर आ रहे है। संदिग्ध आतंकी गोली मारने के बाद मौके से फरार हो गए। आतंकियों ने मस्जिद पर गोलीबारी भी की है। कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर बताया है कि आतंकियों ने गांटमुला, शीरी बारामूला के रहने वाले मोहम्मद शफी के ऊपर हमला किया गया है। रिटायर्ड एसएसपी के ऊपर गोलियां बरसाई गईं। उनके ऊपर ये हमला उस वक्त हुआ, जब वह मस्जिद में अजान दे रहे थे। गोली लगने की वजह से उनकी जान चली गई। वहीं जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया है कि पूरे इलाके को घेर लिया गया है। लोगों से इस इलाके से दूर रहने को कहा गया है और मामले की जांच की जा रही है।
देखें पोस्ट: https://x.com/KashmirPolice/status/1738760371060805790?s=20
शहीद हुए जवानों को आज राजौरी में दी जाएगी श्रद्धांजली
आपको बता दे कि इससे पहले पुंछ में आतंकी हमला हुआ था। पुंछ की डेरा गली में आतंकी हमले में शहीद हुए चार जवानों को आज यानी रविवार को राजौरी में श्रद्धांजलि दी जाएगी। यह इतिहास में ऐसा पहली बार होगा, जब शहीद हुए जवानों का अंतिम संस्कार उसी जगह होगा, जहां वे शहीद हुए थे। शहीदों को अंतिम विदाई देने के लिए उनके परिवार को भी बुला लिया गया है। माना जा रहा है कि इस मौके पर सेना के शीर्ष अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। बता दें कि सैन्यकर्मियों को एक घेराबंदी और तलाशी अभियान स्थल पर ले जा रहे वाहनों पर सुरनकोट थाना के अंतर्गत आने वाले ढेरा की गली और बुफलियाज के बीच धत्यार मोड़ पर गुरुवार को दोपहर करीब पौने चार बजे हमला किया गया था।
read more: पीएम के सपने को पहली अलीगढ़ महिला बस ड्राइवर ने कर दिखाया साकार