Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर 25 मई को छठे चरण का मतदान संपन्न हो चुका है। अब 1 जून को सातवें चरण का मतदान कराया जाएगा। इस दौरान 8 राज्यों की 57 लोकसभा सीटों पर मतदान किया जाएगा। वहीं 4 जून को चुनाव के परिणाम घोषित होंगे।इस बीच राजनैतिक दल इन दिनों देश के अलग-अलग राज्यों में जाकर चुनावी जनसभाएं कर रहे हैं। इस कड़ी में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज बिहार के बख्तियारपुर में जन सभा को संबोधित किया। जहां उन्होंने बतया कि एक इंटरव्यू में मोदी जी ने कहा था कि बड़े-बड़े फैसले मैं नहीं लेता परमात्मा लेते हैं। ये ऐसा बचने के लिए कहते हैं। उन्होंने कहा कि ईडी उनसे अडाणी पर सवाल करेगी।
जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने यह बड़ा दावा कर दिया कि नरेंद्र मोदी अगली बार पीएम नहीं बन रहे क्यों कि क्यों उत्तर प्रदेश और बिहार में इंडिया गठबंधन का तुफान आ रहा है। उन्होंने कहा कि चार जून को चुनाव के परिणाम आएंगे और पांच जून से महागठबंधन सरकार अपना काम करना शुरू कर देगी।
Read more : धुआंधार प्रचार के बीच गोरखपुर पहुंचे CM योगी, मंदिर में की श्रद्धालुओं से मुलाकात
“नरेंद्र मोदी जी ने अमीरों का करोड़ों रुपया माफ किया”
राहुल गांधी ने कहा कि दुनिया में कोई शक्ति संविधान को छू भी नहीं सकती। आप ने किया भी तो इंडी गठबंधन आपको खड़ा मिलेगा. आप इसका कुछ नहीं कर पाएंगे। नरेंद्र मोदी जी ने अमीरों का करोड़ों रुपया माफ किया है। कांग्रेस गरीबों की लिस्ट बनाएगी। करोड़ों महिलाओं के नाम इस लिस्ट में होंगे। 5 जुलाई को इन करोड़ों महिलाओं के अकाउंट में हम 1 लाख रुपए डालेंगे। किसानों की आमदनी भी हम दोगुनी करने जा रहे हैं। उन्होंने करीब 18 मिनट का भाषण दिया।
Read more : जानें क्या हुआ ऐसा?कि कोर्ट में सुनवाई के दौरान रो पड़ीं स्वाति मालीवाल…
“एक युवा को नौकरी नहीं दी”
उन्होंने कहा कि मोदी आप लंबे-लंबे भाषण देना बंद कीजिए आप देश को बांटने की कोशिश मत करिए। आप सबसे पहले देश और बिहार के युवाओं को ये बताइए कि आपने देश के युवाओं को कितना रोजगार दिया कितनी नौकरियां दीं? आपने 2 करोड़ रोजगार की बात की थी आपने 1 युवा को नौकरी नहीं दी। नरेंद्र मोदी कुछ भी कहे 4 जून के बाद इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने जा रही है। यह संविधान का चुनाव है। बीजेपी वालों ने कहा है कि हम इस संविधान को फाड़ कर फेंक देंगे।
Read more : अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट का दूसरा प्री-वेडिंग कार्ड सोशल मीडिया पर Viral ,4 दिनों तक क्रूज पर मनेगा जश्न
“मोदी का भाषण भाषण नहीं सुनना चाहता”
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री जी की भाषा का स्तर इतना गिर चुका है कि कोई भी परिवार के लोग उनका भाषण नहीं सुनना चाहते। क्या बात करते हैं? मंदिर, मस्जिद, मछली, मटन, मुजरा ऐसी बातों का वो जिक्र करते हैं ये उनके लिए मुद्दा है. हम पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई की बात करते हैं। तेजस्वी ने बिहार में अपलोगों को रोजगार दिया।
पूरे हिंदुस्तान में 30 लाख रोजगार है, वो देने का काम करेंगे। इससे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री बिहार आकर हमको गाली देते हैं। लालू जी को गाली देते हैं. राहुल गांधी को गाली देते हैं। उनके भाषण का स्तर इतना गिर गया है कि कोई भी परिवार के लोग उनका भाषण सुनना नहीं चाहता।
Read more : America के कई शहरों में दिखा शक्तिशाली तूफान का कहर,18 लोगों की मौत
“पालीगंज में होगी अगली जनसभा”
पाटलिपुत्र सीट से आरजेडी प्रत्याशी मीसा भारती, पटना साहिब से कांग्रेस प्रत्याशी अंशुल अभिजीत और आरा में माले प्रत्याशी सुदामा सिंह चुनावी मैदान में हैं. सभा में राहुल गांधी के साथ आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी समेत महागठबंधन के तमाम नेता मौजूद रहे। राहुल इसके बाद दोपहर 1:30 बजे पाटलिपुत्र के कृषि फर्म पालीगंज और 3 बजे आरा के जगदीशपुर में होगी।