Arvind Kejriwal: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने की बजाय बढ़ती ही जा रही है. आम आदमी पार्टी के विधायकों के खरीद-फरोख्त के मामले को लेकर अब राजनीति शुरु हो गई है. दिल्ली पुलिस के नोटिस रिसीव न करने को लेकर दिल्ली बीजेपी के कई नेताओं ने सीएम केजरीवाल को घेरना शुरु कर दिया है. शनिवार को करीब 5 घंटे के मशक्कत के बाद दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के अधिकारियों ने नोटिस दे दिया है.
read more: World Cancer Day पर जानें इस दिन का इतिहास और महत्व..
तीन दिनों के अंदर केजरीवाल से जवाब मांगा
बता दे कि दिल्ली पुलिस ने नोटिस देकर सीएम केजरीवाल के आरोपों पर तीन दिनों के अंदर उनसे जवाब मांगा है. दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने सीएम केजरीवाल को नोटिस तामील कराया है. वह लिखित रूप में तीन दिनों के अंदर जवाब दे सकते हैं.’’ पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री आवास पर मौजूद अधिकारियों को आखिरकार नोटिस सौंपा गया. दरअसल, अपराध शाखा ने केजरीवाल से आप के उन विधायकों के नामों का खुलासा करने को कहा, जिन्होंने भाजपा द्वारा उनसे संपर्क किये जाने का दावा किया था.
दिल्ली भाजपा नेताओं ने केजरीवाल पर कसा तंज
दिल्ली पुलिस का नोटिस रिसीव न करने को लेकर दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, विधानसभा में नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी व प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि सीएम केजरीवाल पुलिस के नोटिस जानबूझकर भाग रहे हैं। ऐसा वह इसलिए कर रहे हैं कि जो आरोप उन्होंने बीजेपी पर लगाए हैं, उनको साबित करने के लिए उनके पास कोई सबूत ही नहीं है। दिल्ली बीजेपी नेताओं ने मांग की है कि सीएम व उनके मंत्री ने जो आरोप बीजेपी पर लगाए हैं, उसे या तो साबित करें या फिर जांच के लिए तैयार रहें।
read more: Gyanvapi मस्जिद को मुस्लिम भाजपा नेत्री रूबी आसिफ खान ने बताया मंदिर की जगह..
कई घंटों तक नाटकीय घटनाक्रम हुआ
बीते दिन सीएम केजरीवाल के आवास पर कई घंटों तक नाटकीय घटनाक्रम हुआ. दिल्ली पुलिस की एक टीम केजरीवाल के आवास पर नोटिस देने पहुंची थी. दिल्ली पुलिस नोटिस को सीधे सीएम केजरीवाल को देना चाहती थी, लेकिन आवास पर मौजूद स्टाफ ने दिल्ली पुलिस को अंदर घुसने नहीं दिया. दिल्ली पुलिस ने नोटिस के जरिए अरविंद केजरीवाल से जवाब मांगा है. कहा जा रहा है कि दिल्ली पुलिस आज आतिशी को भी नोटिस देगी.
केजरीवाल ने एक्स पर वीडियो किया पोस्ट
आपको बता दे कि शनिवार को हुए घटनाक्रम का सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने आवास पर आए कुछ पुलिसकर्मियों का एक वीडियो साझा करते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि नोटिस तामील कराने के लिए भेजे गए पुलिस अधिकारियों से उन्हें सहानुभूति है. उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली में अपराध रोकना उसका (पुलिस का) कर्तव्य है, लेकिन उसे नाटक में शामिल किया जा रहा है. यही कारण है कि दिल्ली में अपराध बढ़ रहा है.’’
क्या था पूरा मामला?
दरअसल, कुछ दिनों पहले सीएम केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि AAP के 7 विधायकों से संपर्क किया गया और उनमें से प्रत्येक को दलबदल करने के लिए 25 करोड़ रुपये की पेशकश की गई. उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि कथित शराब घोटाले में उन्हें गिरफ्तार करने और दिल्ली में उनकी सरकार को गिराने की साजिश रची जा रही है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पलटवार करते हुए कहा था कि इससे पता चलता है कि केजरीवाल राजनीतिक रूप से कितने हताश हो गए हैं. उनका यह निराधार आरोप अपना राजनीतिक अस्तित्व बचाये रखने की कोशिश है। उन्होंने कहा था, ‘यह आरोप कि भाजपा दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा में 62 सदस्यों वाले सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के विधायकों को तोड़ना चाहती है, उसके मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है.’
read more: ‘BJP बड़े वोट शेयर के साथ जीत हासिल करेगी’Lok Sabha Chunav को लेकर CM मोहन यादव का बड़ा दावा