Input-ARTI
लखनऊ। अवैध कॉलोनियों के खिलाफ प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. जहां यूपी के कई राज्यों में प्रशासन की कार्रवाई जारी है. इस बीच बुलंदशहर में और लखनऊ में अवैध कॉलोनियों और निर्माण पर प्रशासन का बुलडोजर चला है… लखनऊ के गोमती नगर में LDA की बड़ी कार्यवाही सामने आई है. जहां LDA वीसी के आदेश पर गोमती नगर में निर्माणाधीन अवैध रेस्टोरेंट को ध्वस्त किया गया है.
प्रवर्तन जोन-1 की टीम ने गोमती नगर के विक्रान्त खण्ड में कार्रवाई की और निर्माणाधीन अवैध रेस्टोरेंट का ध्वस्तीकरण किया. बताया जा रहा है कि 300 वर्गमीटर क्षेत्रफल में भूतल पर स्लैब और टीनशेड डालकर रेस्टोरेंट का निर्माण कराया जा रहा था.
Read More: फेमस यूट्यूबर कुशा कपिला ने पति से लिया Divorce…
बुलंदशहर में फिर गरजा प्रशासन का बुलडोजर
वहीं बुलंदशहर में भी बुलडोजर लेकर पहुंचे विकास प्राधिकरण के अफसरों ने अवैध कॉलोनियों को जमीदोंजकर दिया. अचानक हुई विकास प्राधिकरण की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया. आपको बता दे कि विकास प्राधिकरण केउपाध्यक्ष अंकुर लाठर केआदेश अनुसार सचिव देवेंद्रपाल सिंह के नेतृत्व में की गई12 बीघा जमीन पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की. विकास प्राधिकरण ने दोनों कॉलोनियों को जमीदोज किया. बुलंदशहर में बीडीए उपाध्यक्ष की अगवाई में अवैध कॉलोनियों को जमीदोज करने का सिलसिला लगातार जारी है.