सहारनपुर संवाददाता: जोगेन्द्र कल्याण
Saharanpur: सहारनपुर जनपद मे पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी है। थाना देवबंद पुलिस को आज बड़ी सफलता मिली है। थाना देवबंद पुलिस और गौतस्करो के बीच हुई मुठभेड मे 25000 रुपये के इनामी गौकशी के अभियुक्त गिरफ्तार किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा लगातार सघन गश्त व चैकिंग की जा रही है।
read more: Short Circuit: भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी में शॉर्ट सर्किट से लगी आग,लाखों का सामान जलकर राख
अचानक से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी
इसी क्रम मे आज सांय जब थाना देवबन्द पुलिस टीम द्वारा मकबरा पुलिया भनैडा रोड पर चैकिंग की जा रही थी तो सामने से काले रंग की एक बिना नम्बर प्लेट की स्पैलण्डर मोटरसाईकिल पर सवार 02 व्यक्तियों को सदिंग्ध लगने पर पुलिस टीम द्वारा रूकने का ईशारा किया गया। परन्तु मोटरसाईकिल सवारो द्वारा अचानक से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी गई। फायरिंग त भागने लगे पुलिस टीम द्वारा बदमाशो का पीछा किया गया तो कुछ दूरी पर जाकर बदमाशो की मोटरसाईकिल स्लिप होकर फिसल गई। पुलिस टीम नजदीक पहुँची तो बदमाशो द्वारा फिर से पुलिस टीम पर फायरिंग की गई। जवाबी फायरिंग मे एक बदमाश को पैर मे गोली गली है। जिसे पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है तथा दूसरा बदमाश ईंख के खेतो के बीच से भागने मे सफल रहा जिसकी तलाश हेतु पुलिस द्वारा काम्बिंग की जा रही है।
उपचार हेतु चिकित्सालय भर्ती करवाया
गिरफ्तार बदमाश की पहचान मोबीन उर्फ भूरा पुत्र मुन्सेद निवासी झल्लापडा थाना सरसावा के रूप मे हुई है, जिस पर पूर्व मे गौकशी के मुकदमे पंजीकृत हैं व वर्तमान में थाना रामपुर मनिहारान पर गैंगस्टर एक्ट मे मुकदमे मे वांछित अभियुक्त है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक तंमचा, 02 खोखा व 04 जिन्दा कारतूस, एक मोटरसाइकिल बिना नम्र प्लेट बरामद की गई। घायल बदमाश को मानवीय आधार पर उपचार हेतु चिकित्सालय भर्ती करवाया गया है।
read more: अलौकिक,अभूतपूर्व,अविस्मरणीय होगा रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह: CM Yogi