Aadhaar Card सरकार से जारी किया जाने वाला सबसे जरूरी दस्तावेज है। इसके बगैर सरकारी (governmental) और गैरसरकारी (non governmental) किसी भी योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं यहाँ तक की अगर आपको एक सिम कार्ड भी चाहिए तो आप नहीं खरीद सकते हैं। इसलिए आधार कार्ड में लिखी साडी जानकारी सही होनी चाहिए। अगर इसमें कुछ भी गलत हैं तो अपडेट होना भी बहुत जरूरी है। इसमें आपके नाम से लेकर घर के एड्रेस तक, साडी डिटेल सही से होनी चाहिए। मगर, कुछ लोगों के साथ ऐसा नहीं होता है। क्योंकि, जब वो पहली बार आधार कार्ड बनवाते हैं तो उसमें ही अनजाने में बहुत कई गलतियां हो जाती हैं। जिससे ठीक करवाने के लिए भी बहुत पापड़ बेलने पड़ते हैं।
कहा पड़ती है आधार की जरूरत
आधार कार्ड को Unique Identification Authority of India की ओर से जारी किया जाता है। इसका उपयोग अलग-अलग तरह की सर्विस के लिए किया जाता है। आधार की मदद से नया सिम कार्ड, बैंक अकाउंट खोलने और सरकारी सब्सिडी (Subsidy) के लिए आवेदन किया जा सकता है। इसके साथ ही आधार कार्ड की मदद से पासपोर्ट भी बनवाया जा सकता है। अगर आपके भी आधार में कुछ गलतिया तो UIDAI वेबसाइट की मदद से myAadhaar पोर्टल से ऑनलाइन अपडेट किया जा सकता है। यूजर बिना किसी फीस की मदद से आधार को अपडेट कर सकते हैं।
कितनी बार आधार हो सकता अपडेट
अगर आपको भी अपना आधार अपडेट करवाना हैं तो जान ले की इसकी भी कुछ लिमिटेशन हैं। जैसे आधार कार्ड पर नाम को बदला जा सकता है। आधार कार्ड पर दर्ज नाम को पूरे जीवन में सिर्फ दो बार बदला जा सकता है। नाम बदलने के लिए UIDAI के अप्रूवल (Approval) की जरूरत होगी। साथ ही आपको Supporting documents देने होंगे जैसे कि आखिर आपकी तरफ से नाम क्यों बदला जा रहा है। आधार पर नाम के अलावा ऐड्रेस को बदलने के लेकर कोई नियम नहीं है। इसे लाइफटाइम में कितनी भी बार बदला जा सकता है।
समय पर आधार अपडेट न हो तो क्या करें?
बता दे कि, Unique Identification Authority of India (UIDAI) की ओर से अधिकतर आधार कार्ड की Request को 30 दिनों के अंदर Approve कर दी जाती है। लेकिन अगर आपके आधार कार्ड को पूरा करने में 90 दिनों का वक्त लगता है, तो आपको 1947 पर कॉल करना चाहिए या फिर UIDAI से संपर्क करना चाहिए।
फ्री में कैसे करें अपडेट?
UIDAI की ओर से सारे यूजर्स को आधार कार्ड अपडेट को कहा गया है। केंद्र सरकार की बात करें , तो 10 साल पुराने आधार कार्ड को अपडेट कर लेना चाहिए। अगर आप भी 14 दिसंबर 2024 से पहले ऑनलाइन आधार कार्ड अपडेट कराते हैं, तो आपसे कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा, क्योंकि 14 दिसंबर 2024 तक सरकार फ्री में आधार कार्ड अपडेट की सुविधा दे रही है।