Bundelkhand News: भारत के अमूमन हर गांव,कस्बे और शहर में रंगों का त्यौहार होली उत्साह उमंग के साथ धूमधाम से मनाया जाता है।लेकिन मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड के सागर जिले का एक ऐसा गांव है,जहां होली का नाम जुवां पर आते ही लोग सहम जाते हैं। जंगलों के बीच बसाआदिवासी गांव हथखोए है। जहां सदियों से होलिका दहन नहीं करने की परंपरा आज भी चली आ रही है।
Read more : Ireland के पीएम लियो वराडकर ने दिया इस्तीफा,कहा-अब मैं दोबारा चुनाव नहीं लड़ूंगा..
कई पीढ़ियों से हथखोह गांव में होलिका दहन नहीं होता
इस गांव में होलिका दहन को लेकर न तो कोई उत्साह दिखता है और न ही किसी तरह की उमंग नजर आती है. देवरी विकासखंड के हथखोह गांव में होलिका दहन की रात्रि में चल पल नहीं होती बल्कि सन्नाटा पसरा रहता है। इस गांव में होली नहीं जलाने के पीछे एक किवदंती है. जब गांव में जाकर इस विषय में बात की जानकारी ली गई तो वहां के ग्रामीणों ने कहा कि दशकों पहले गांव में होलिका दहन के दौरान कई झोपड़ियों में आग लग गई थी. तब गांव के लोगों ने झारखंडन देवी की आराधना की और आग बुझ गई. स्थानीय लोगों का मानना है कि यह आग झारखंडन देवी की कृपा से बुझी थी. लिहाजा तभी से हथखोह गांव में होलिका का दहन नहीं किया जाता. यही कारण है कि कई पीढ़ियों से हथखोह गांव में होलिका दहन नहीं होता है.
Read more : 10वे समन के बाद CM Kejriwal गिरफ्तार,आप करेगी धरना प्रदर्शन..
कई सालों से होली का दहन की परंपरा बंद
गांव के एक बुजुर्ग गोपाल आदिवासी 75 साल का कहना उनके सफेद बाल पड़ गए हैं , मगर उन्होंने गांव में कभी होलिका दहन होते नहीं देखा. उनका कहना है कि यहां के लेागों को इस बात का डर सताता है कि होली जलाने से झारखंडन देवी कहीं नाराज न हो जाएं. उनका कहना है कि इस गांव में होलिका दहन भले नहीं ही होता है, लेकिन हम लोग रंग गुलाल लगाकर होली का त्यौहार मनाते हैं। झारखंडन माता मंदिर के पुजारी छोटे भाई के अनुसार होलिका दहन से मां झारखंडन नाराज हो जाती हैं इसलिए यहां कई सालों से होली का दहन की परंपरा बंद है।
Read more : CM केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद विपक्ष की तीखी प्रतिक्रियाएं आईं सामने..
अमावस्या को इस गांव को बांधा नहीं जाता
हथखोह गांव के लोग अपने बुजुर्गों के बताये संस्मरण सुनते हुए कहते हैं कि एक बार झारखंडन देवी ने साक्षात दर्शन दिए थे और लोगों से होली न जलाने को कहा था, तभी से यह परंपरा चली आ रही है. दशकों पहले यहां होली जलाई गई थी, तो कई मकान जल गए थे और लोगों ने जब झारखंडन देवी की आराधना की, तब आग बुझी थी। ग्राम हथखोए के पूर्व सरपंच वीरभान सिंह आदिवासी ने बताया कि हमाय गांव में कभी भी होली की लकड़ी नहीं जलती अच्छी है उनके पिताजी के समय में भी यहां होली जलती नहीं देखी। कई सालों से यह परंपरा चली आ रही है यहां के लोग रंग गुलाल की होली खेलते हैं।
उन्होंने बताया कि झारखंड में माता के दरबार सच्चा दरबार है और मैया की कृपा के कारण पूरा गांव सुरक्षित है। गांव को गांव के लोग झारखंड में माता को अपनी कुलदेवी मानते हैं। 65 वर्षीय राजरानी आदिवासी ने बताएगी पूरे गांव में कभी होली नहीं जलाई जाती कई सालों से यहां यह परंपरा है और चली आ रही है। इस गांव को कभी बांधा भी नहीं जाता है। दोज और दीपावली की अमावस्या को इस गांव को बांधा नहीं जाता है। गांव से बाहर प्राकृतिक छटाओं के बीच जंगल में मां झारखंड का प्राचीन मंदिर स्थित है।