Uttrakhand: देश में जहॉ बारिश से कई राज्यों को गर्मी से राहत मिल रही है। वहीं, उत्तराखंड में कुदरत का कहर देखने को मिला रहा है। बारिश का मौसम आते ही उत्तराखंड़ के मैदानी इलाकों में पानी भर रहा है तो पहाड़ी इलाकों में ज्यादा बारिश से चट्टानें खिसकने की खबरें सामने आ रही हैं। उत्तराखंड़ में कहीं बादल फटने से प्रदेश में तबाही का मंजर देखने को मिला।
आपको बता दें कि आईटी पार्क से कैनाल रोड जाने वाले मार्ग पर धोरणखास में बादल फटने से आसपास के क्षेत्रों में आपदा आ गई। रात को एक ही घंटे में इस क्षेत्र में करीब 140 मिमी बारिश हुई। जबकि रात भर में सहस्रधारा रोड क्षेत्र में 251 मिमी वर्षा रिकॉर्ड दर्ज की गई। भारी बारिश के वजह से स्वास्थ्य महानिदेशालय जाने वाला मार्ग बह गया और एक पुलिया टूटने से आना जाना बंद हो गया है।
Read more: उत्तराखंड में IMD ने 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया
काफी वाहन बहे
भारी बारिश के कारण गढ़वाल राइफल हास्टल की दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई। एचएसआर होटल के पास विद्युत ट्रांसफार्मर नाले के उफान में बह गया। सोमवार रात आईटी पार्क के पास आए रपटे में एक बोलेरो समेत पांच वाहन बह गए। मंगलवार सुबह रायपुर विधायक उमेश शर्मा ने भी आपदाग्रस्त क्षेत्र का निरीक्षण किया।
तीन घंटे में 251 मिमी बारिश
IMD के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि एक निश्चित स्थान पर एक घंटे के अंदर 100 मिमी से अधिक बारिश होने पर इसे बादल फटना कहा जाता है। क्षेत्र में लगाए गए रेन गेज सिस्टम ने सोमवार रात को धोरणखास में तीन घंटे में 251 मिमी वर्षा दर्ज की, जिसमें से 140 मिमी एक घंटे के भीतर हुई।
कैबिनेट मंत्री ने किया निरीक्षण
भारी वर्षा से काफी सारा नुकसान पहुंचा है। जिसका जायजा लेने के लिए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सोमवार देर रात पहुंचे। उन्होंने मसूरी विधानसभा क्षेत्र के बदरीनाथ कॉलोनी, पथरिया पीर, कैनाल रोड, राजीव नगर कंडोली, काठबंगला, चामासारी आदि क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। अधिकारियों को कहा कि जहां भी सुरक्षा दीवार की आवश्यकता है वहां शीघ्र निर्माण किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिनका नुकसान हुआ है आपदा मद में शीघ्र एस्टीमेट बनाकर उन्हें राहत राशि दी जाए।