उ0प्र0(अंबेडकर नगर): संवाददाता – जितेन्द्र निषाद
अंबेडकर नगर। उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर में ऐतिहासिक स्थल श्रवण क्षेत्र को पर्यटन के मानचित्र पर स्थापित करने हेतु श्रवण क्षेत्र धाम के संगम तट पर दैनिक आरती का शुभारंभ कार्यक्रम जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन,अपर जिलाधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता,उप जिलाधिकारी अकबरपुर पवन कुमार जायसवाल,क्षेत्राधिकारी अकबरपुर, तहसीलदार अकबरपुर, खंड विकास अधिकारी कटेहरी,भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ मिथिलेश त्रिपाठी, बीजेपी के कद्दावर नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री धर्मराज निषाद समेत अन्य अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि के साथ श्रवण क्षेत्र के ऐतिहासिक स्थल का निरीक्षण किया गया।
दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
इसके उपरांत संगम तट पर पूजन के साथ आरती की गई। आरती के उपरांत कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस के दौरान विभिन्न कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया। जिलाधिकारी द्वारा सभी के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। कार्यक्रम के दौरान हनुमान गढ़ी अयोध्या के महंत स्वामी महेश योगी, पंजाबी मंदिर अयोध्या के महंत पवन दास तथा अन्य संत महात्मा उपस्थित रहे। जिलाधिकारी महोदय द्वारा अयोध्या से आए हुए महंतो का स्मृति चिन्ह तथा साल भेंट कर स्वागत किया गया। तथा श्रवण क्षेत्र महोत्सव पुस्तक का विमोचन भी किया गया।

जिलाधिकारी महोदय ने ऐतिहासिक स्थल श्रवण क्षेत्र के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए श्रवण क्षेत्र की सुंदरता तथा वहां की व्यवस्था देखकर खुशी जाहिर किया। उन्होंने कहा कि श्रवण की कथा वाचन तथा अध्ययन करने की जरूरत है। उनकी कथा से हम सभी को सीख लेनी चाहिए। जिस तरह उन्होंने अपने माता-पिता की सेवा की है। उसी तरह हम सभी को भी उनके कथा से सीख लेनी चाहिए।
RAED MORE: इन फूड्स को अपनी डाइट में शामिल करें, पाचन स्वास्थ्य में होगा सुधार..
सड़क पक्की , हाई मास की लाइट लगाने का दिया आश्वासन
जिलाधिकारी महोदय ने वहां की सड़क पक्की करने के लिए, हाई मास की लाइट लगाने के लिए, श्रवण क्षेत्र के और विकास के लिए आश्वासन दिया गया। माननीय एमएलसी डॉ हरिओम पांडे द्वारा मैसेज के माध्यम से अवगत कराया गया कि एमएलसी निधि से 50 – 50 फिट साइज का श्रद्धालु शेड का निर्माण किया जाएगा।
साथ ही साथ स्वामी महेश योगी हनुमानगढ़ी अयोध्या तथा भाजपा जिला अध्यक्ष द्वारा श्रवण के बारे में विस्तार से चर्चा किया गया। अंत में सभी के द्वारा मां भारती की आरती कर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस दौरान मौके पर जिला विकास अधिकारी, तहसीलदार अकबरपुर, जनपद स्तरीय अधिकारी कर्मचारी, सम्मानित पत्रकार वंधु एवं जन मानस मौके पर उपस्थित रहे।