Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से एक बडी खबर सामने आ रही है , जिसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। जहां एक तरफ भक्त खुशी मना रहे थे और गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आना का जयकारा लगा रहे थे। वहीं दूसरी तरफ खुशी मातम में बदलगई। और एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। आपको बता दे कि मैनपुरी में गणेश मूर्ति विसर्जन के दौरान डूबने से तीन लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति अस्पताल में जिंदगी और मौत के बिच जूझ रहा है, ये घटना बरनाहल के ग्राम वहशी डालूपुर के ग्रामीण क्षेत्र विधूना स्थित मार्कंडेय कुंड की है।
Read more : मुजफ्फरपुर में डेंगू का प्रकोप ,स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट
Read more : गणेश प्रतिमा विसर्जन करने गए श्रद्धालु सरोवर में डूबे, 3 की मौत 1 की हालत गंभीर
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया..
जानकारी के मुताबिक, मैनपुरी के पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के ने बताया है कि गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने के बाद पांच युवक तालाब में नहाने लगे। नहाते-नहाते वे सभी तालाब की मध्य गहराई में पहुंच गए और डूबने लगे। स्थानीय लोगों ने उन्हें डूबते हुए देखा तो चिल्लाने लगे और कुछ तैराकों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इस दौरान उनमें से कुछ लोग पानी में कूद पड़े और एक युवक को बाहर निकालने में कामयाब रहे।
Read more : Parineeti Raghav की शादी के लिए पहुंचे केजरीवाल और भगवंत मान..
मैनपुरी के एसपी ने कहा कि..
हालांकि, अन्य 4 युवकों को कुछ देर बाद बाहर निकाला जा सका। बाहर निकाले गए सभी लोगों को एम्बुलेंस द्वारा मेडिकल कॉलेज सैफई ले जाया गया। उनमें से 3 की पहचान बिजेंद्र शाक्य, अतुल नाई और आर्यन के रूप में हुई है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि चौथे अजय कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं पुलिस ने कहा कि सूचना मिलने पर वे घटना स्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की। मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।