बिहार (मोतिहारी): संवाददाता- प्रमोद कुमार
Motihari: जिले के प्रखर समाजवादी चिंतक व बिहार पीपुल्स पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े स्व प्रमोद सिंह की आज 26वीं पुण्यतिथि उनके मठिया जिरात स्थित आवास पर समारोह पूर्वक मनाया गया। जिसकी अध्यक्षयता जिले के समाजवादी नेता लालबाबू सिंह ने किया । सबसे पहले इस कार्यक्रम में उपष्टित अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित किया व उसके बाद उनके तैलचित्र पर लोगो ने पुष्पांजलि अर्पित की और उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।
गरीब, पिछड़ो और कमजोर वर्ग के लिए की लड़ाई
उन्होंने बोलते हुए उनके ज्येष्ठ पुत्र सुभाष सिंह ने कहा कि उनके पिताजी स्व प्रमोद सिंह ने जीवन भर गरीब , पिछड़े व कमजोर वर्ग की लड़ाई लड़ी जिसका परिणाम ये था कि उनके पिताजी को जनता ने घोड़ासहन विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़वाया था। जिसके बाद वह कुछ ही मतों के अंतर से चुनाव हार गए थे। उसके बाद एक बड़ी राजनीतिक साजिश के तहत उनकी हत्या कर दी गयी । आज समय आ गया है कि वे अपने पिता के सपनो को साकार करें जिसको लेकर वे इस बार चिरैया विधानसभा से चुनाव लड़ने जा रहे है।
read more: बाइक एवं कपड़े के शोरूम लगी आग करोड़ का नुकसान…
पिता के सपनों को करेंगे साकार
अपने पिता के सपनों को साकार कर करेंगे। वही इस मौके पर बोलते हुए रालोजद नेता मधुरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मधु सिंह ने स्व प्रमोद सिंह को एक महान समाजवादी नेता बताया और कहा कि जिस प्रकार उन्हें जन समर्थन मिल रहा था। अगर वे आज जिंदा रहते तो बिहार की राजनीति के एक बड़े पुरोधा रहते , लेकिन अब उनके सपनों को साकार करना है। सुभाष सिंह को चिरैया बिधानसभा क्षेत्र से चुनाव जितवाना है। मौके पर बोलते हुए लालबाबू सिंह व इं बिभूति सिंह ने स्व प्रमोद सिंह की कृतियों को याद किया और कहा की आज भले ही स्व प्रमोद सिंह हमारे बीच नही है लेकिन उनकी यादें व कृतियाँ आजीवन जिंदा रहेगी ।