Ambedkar Nagar News: उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर थाना बेवाना के अटगी गांव में एक शादी समारोह में उस समय अफरातफरी मच गई, जब 70 से ज्यादा शादी में आए मेहमान बीमार पड़ गए. जिसके बाद आनन फानन में सभी पीडितों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां सबकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. फिलहाल, बीमार पड़े सभी लोगों को अभी भी डॉक्टरों की निगरानी में अस्पताल में ही रखा गया है. बता दें कि, बीमार हुए लोगों में वर और कन्या पक्ष के लोग शामिल हैं.
Read More:सचिन तेंदुलकर के 51वें जन्मदिन पर देखें वो रिकॉर्ड जो अब तक सलामत ..
रसमलाई और चाऊमीन खाने से हुआ फूड पॉइजनिंग
घटना पर मिली जानकारी के मुताबिक, शादी समारोह में आए अधिकांश मेहमानों ने रसमलाई और चाऊमीन खाई थी, जिसके बाद अचानक से उनकी हालत बिगड़ने लगी. जिसके बाद उन्हें उल्टी और दस्त होना शुरू हो गया. इस दौरान उन्हे फौरन नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सभी बीमार लोगों का इलाज किया. डॉक्टर्स की शुरुआती जांच में दूषित खाना खाने की बात सामने आई. जिसे देखकर ये पूरा मामला फूड पॉइजनिंग लगा है.
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि, ये पूरा मामला बेवाना थाना क्षेत्र के अटंगी गांव का है, जहां राम नयन प्रजापति के बेटे की बारात बेवाना थाना क्षेत्र के अटंगी गांव के सीताराम प्रजापति के घर आई थी. यहां शादी के सारे कार्यक्रम बहुत अच्छे से चल रहे थे, लेकिन इसी बीच बारातियों और घरातियों को नाश्ते और भोजन के बाद अचानक से उल्टी-दस्त होना शुरू हो गया. इसमें पहले एक, दो लोगों को दिक्कत हुई, मगर थोड़ी देर बाद देखते ही देखते ये संख्या बढ़ती चली गई.
Read More:PM मोदी के ऊपर जमकर बरसी प्रियंका गांधी बोली-‘मेरी मां का मंगलसूत्र इस देश के लिए हुआ कुर्बान’
70 लोगों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
इस घटना से पूरे शादी समारोह में अफरा तफरी का माहौल बन गया. जिसके बाद किसी तरह आनन फानन में पीडित लोगों को अस्पताल पहुचाया गया. वहीं, कुछ लोग जो बारात से वापस घर चले गए थे, उनकी भी तबियत खराब हुई तो उन्हें जलालपुर में भर्ती कराया गया. दरअसल जिला अस्पताल में 70 लोगों को भर्ती कराया गया. जबकि कुछ लोगों को हल्की फुल्की दिक्कत थी तो उन्हे प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराने के लिए भर्ती कराया गया.
बता दे कि, अब तक इस बात की जानकारी नही हो सकी है कि फ़ूड प्वाइजनिंग कैसे हुई. हालांकि, इस पूरे मामले पर खाद्य सुरक्षा विभाग जांच कर पता लगाने की कोशिश कर रहा कि कौन से भोजन में दिक्कत थी.
Read More:यूपी के इन जिलों में 2 दिनों तक रहेगा DRY DAY,बंद मिलेंगी सभी शराब की दुकानें…